Comments Off on शांति का संदेश लेकर पुणे से निकले तीन छात्रों का अपहरण, रिहा 1

शांति का संदेश लेकर पुणे से निकले तीन छात्रों का अपहरण, रिहा

अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, मुम्बई

शांति का संदेश लेकर साइकिल रैली पर निकले पुणे के तीन छात्रों का नक्सलियों ने रविवार सुबह छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से अपहरण कर लिया। हालांकि, तीनों छात्रों को कुछ ही देर बाद नक्सलियों ने रिहा कर दिया। इधर, सुकमा एसपी तीनों छात्रों को सुरक्षित हेलीकॉप्टर से लेकर सुकमा पहुंच गए हैं।
सूचना के मुताबिक पुणे के तीन छात्र आदर्श पाटिल, श्रीकृष्णा सिबले और विलास भालके
महाराष्ट्र, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में शांति का संदेश लेकर 20 दिसंबर को साइकिल रैली पर निकले थे। तीनों छात्र रविवार सुबह ओडिशा के सीमावर्ती छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिला पहुंचे थे कि नक्सलियों ने इनका अपहरण कर लिया।
हालांकि, बाद में तीनों छात्रों को रिहा कर दिया। इसके बाद तीनों बीजापुर जिला के चिंतलनगर थाना पहुंचे, जहां से कोबरा 201 बटालियन ने इन्हें अपने कब्जे में ले लिया और वरीय अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही सुकमा एसपी व कोबरा बाटलियन के डिप्टी कमांडेंट चिंतलनगर थाना पहुंचे और हेलीकॉप्टर से तीनों छात्रों को लेकर सुकमा आये। बता दें कि पुणे से तीनों छात्र 20 दिसंबर को शांति का संदेश लेकर साइकिल रैली पर निकले थे, जो 10 जनवरी को ओडिशा में खत्म होने वाली थी।

Back to Top

Search