Comments Off on शहीद भाइयों का सेना ने बदला लिया, 7 पाक जवान मार गिराए 5

शहीद भाइयों का सेना ने बदला लिया, 7 पाक जवान मार गिराए

आमने सामने, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार

सर्जिकल स्ट्राइक से गुस्साया पाकिस्तान पिछले एक महीने से लगातार युद्धविराम का उल्लंघन कर रहा है। पाक की ओर से लगातार हो रही फायरिंग में हमने अपने कई जवानों को खो दिया। भारतीय सेना अपने शहीद भाइयों का बदला लेते हुए 7 पाकिस्तानी सैनिकों काे मार गिराया। इस बात की पुष्टि खुद पाकिस्तानी सेना की मीडिंग विंग ने की है।पाकिस्‍तान सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि रविवार रात भारतीय सेना ने एलओसी पर भींबर सेक्‍टर में युद्धविराम उल्‍लंघन किया है। इसमें पाकिस्तान के 7 सैनिकों की मौत हुई है।
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद नफीज जकारिया ने ट्वीट कर कहा, भिंबार सेक्टर में भारतीय सेना की लगातार फायरिंग की हम पुरजोर निंदा करते हैं, इसकी वजह से 7 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सेना इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।
इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया था। उनके सामने ये बात रखी थी कि भारत की ओर से लगातार फायरिंग और युद्धविराम का उल्लंघन किया जा रहा है। इस कारण पिछले दो महीने में 26 आम नागरिक मारे जा चुके हैं जबकि 107 जख्मी हो चुके हैं।
यह पहली बार है जब पाकिस्तान की ओर हुए नुकसान की पुष्टि की गई है। भिंबर वही इलाका है जहां पर भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी। यह इलाका पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आता है।

Back to Top

Search