Comments Off on शहाबुद्दीन के गांव प्रतापपुर में जश्न का माहौल, पार्टी नेता पहुंचे भागलपुर 1

शहाबुद्दीन के गांव प्रतापपुर में जश्न का माहौल, पार्टी नेता पहुंचे भागलपुर

अपराध, बिहार

पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन राजीव रोशन हत्याकांड में हाइकोर्ट से जमानत मिलने के बाद शनिवार को भागलपुर केंद्रीय कारागार से रिहा होंगे. 11 वर्ष बाद पूर्व सांसद के जेल से बाहर आने पर भागलपुर से लेकर सीवान के शहर समेत उनके पैतृक गांव प्रतापपुर में स्वागत की समर्थकों ने अभूतपूर्व तैयारी की है. ऐसे में चर्चा इस बात की है कि स्वागत के बहाने पार्टी अपनी राजनीतिक ताकत का भी प्रदर्शन करना चाहते हैं. पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के हुसैनगंज प्रखंड अंतर्गत प्रतापपुर पैतृक गांव में माहौल बदला-बदला सा है और जश्न का माहौल है. उनके जेल से 11 वर्ष बाद अपने पैतृक गांव लौटने का सबको इंतजार है.
राजीव रोशन हत्याकांड में जमानत मिलने के बाद शुक्रवार को शहाबुद्दीन के अधिवक्ता मोबिन अहमद ने बेल बांड दाखिल किया, जिसका अध्ययन करने के बाद विशेष अदालत ने पूर्व के विभिन्न मुकदमों के अभिलेखों का मुआयना किया. इस कार्य में पूरा दिन गुजर गया.आखिरकार अभिलेखों का अध्ययन करने के दौरान पूर्व में जारी प्रोडक्शन वारंट को मंडल कारा में वापस करने की प्रक्रिया पूरी की गयी. साथ ही हाइकोर्ट से मिली जमानत अर्जी को स्वीकृत करते हुए रिहाई के लिए अभिलेख मंडल कारा को भेजा गया, जहां से आवश्यक प्रक्रिया पूरी होने के बाद विशेष अदालत के आदेश पाल रमेश कुमार ने देर शाम मंडल कारा को कोर्ट का आर्डर उपलब्ध कराया. जेल प्रशासन के मुताबिक रिलीज आर्डर लेकर यहां से पुलिस भागलपुर के लिए रवाना हो गयी है,जो वहां तड़के पहुंच जायेगी.
शनिवार की सुबह आठ बजे भागलपुर केंद्रीय कारागार से पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के बाहर आने की उम्मीद लिये एक दिन पूर्व ही राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम की अगुआई में बड़ी संख्या में पार्टी नेता भागलपुर के लिए रवाना हो गये. पार्टी नेताओं के मुताबिक जिले से पांच सौ से अधिक वाहनों से कार्यकर्ता भागलपुर गये हैं. इसके अलावा राज्य के राजद के दर्जनों विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि समेत महागंठबंधन के अन्य घटक दलों के नेताओं के भी यहां मौजूद रहने की उम्मीद है. उम्मीद है कि पूर्व सांसद देर शाम तक सीवान पहुंचेंगे.

Back to Top

Search