Comments Off on शराब पीने से लीवर खराब होता है? 1

शराब पीने से लीवर खराब होता है?

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार

अत्यधिक शराब का सेवन लीवर को ख़राब कर देता है लेकिन क्या आप जानते है कैसे? इस सवाल का जवाब दिया है हालिया हुए एक शोध ने. आप भी जानिए…
शराब का सेवन व्यक्ति के लिए कई तरह से घातक साबित होता है. हाल ही के अध्ययन में यह खुलासा हुआ है कि शराब के सेवन से आंतों के बैक्टीरिया लीवर में चले जाते हैं, जिससे लीवर संबंधित बीमारियां होती हैं.
शोधकर्ताओं के मुताबिक, शराब आंतों में प्राकृतिक एंटीबायोटिक के निर्माण को कम करती है और लीवर में जीवाणुओं (बैक्टीरिया) के विकास में सहायता पहुंचाती है, जिससे लीवर की बीमारियां होती हैं.
अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया के सैन डिएगो स्कूल ऑफ मेडिसिन में वरिष्ठ लेखक बन्र्ड स्कनाबल ने कहा, “शराब शरीर के रोगाणुओं से लड़ने की क्षमता को कम करती है.”
उन्होंने कहा, “और जब शरीर की रोगाणुओं से लड़ने की क्षमता घटती है, तो शराब से संबंधित लीवर की बीमारियां सामने आती हैं. इससे बचने के लिए शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना बढ़िया विकल्प है.”
यह अध्ययन पत्रिका ‘सेल होस्ट एंड माइक्रोब’ में प्रकाशित हुआ है.

Back to Top

Search