

शरद गुट ने किया चुनाव आयोग का रुख, असल जदयू होने का किया दावा
आमने सामने, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार August 25, 2017 , by ख़बरें आप तकशरद यादव के नेतृत्ववाले जनता दल (यूनाइटेड) के गुट ने शुक्रवार को चुनाव आयोग (ईसी) का रुख करते हुए दावा किया कि वह ‘असल’ पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हैं और राष्ट्रीय परिषद के ज्यादातर सदस्य उनके साथ हैं. जदयू के यादव को पत्र लिखे जाने के एक दिन बाद यह घटनाक्रम सामने आया है. जदयू ने पत्र में उनसे रविवार को पटना में होनेवाली राष्ट्रीय जनता दल(राजद) की रैली में शामिल नहीं होने के लिए कहा गया था. यह भी कहा गया था कि यदि वह इसमे शामिल होते हैं तो वह ‘पार्टी के सिद्धांतों’ के खिलाफ काम करेंगे. अपने महासचिव केसी त्यागी द्वारा यादव को भेजे एक राजनीतिक संदेश में कहा गया है कि इसका मतलब यह होगा कि वह स्वेच्छा से पार्टी छोड़ रहे हैं.
यादव ने इससे पहले कहा था कि वह राजद की रैली में शामिल होंगे और शनिवार को पटना के लिए रवाना होंगे. जदयू के बागी नेता के एक करीबी सहयोगी और पार्टी के पूर्व महासचिव अरुण श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया कि उनके गुट ने ईसी को बताया है कि ज्यादातर पार्टी कार्यकर्ता, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य और राज्यों के अध्यक्ष उनके साथ हैं. श्रीवास्तव को हाल में पार्टी के महासचिव पद से हटाया गया था.
श्रीवास्तव ने कहा, ‘हम पार्टी के संस्थापक सदस्य हैं. नीतीश कुमार हमें कैसे हटा सकते हैं.’ उन्होंने कहा कि वे जदयू अध्यक्ष के साथ ‘लिव-इन-रिलेशनशिप’ में नहीं रह रहे हैं कि वह ‘अपनी मर्जी के अनुसार’ हटा सके. यादव गुट ने जदयू के चुनाव चिह्न (तीर) और पार्टी को आवंटित कार्यालयों पर भी दावा किया. नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री के साथ साथ जदयू के अध्यक्ष भी हैं. केवल तीन को छोड़ कर सभी पार्टी विधायक और सभी सांसद उनके साथ हैं.
त्यागी ने इससे पूर्व यादव गुट के उन दावों को खारिज करते हुए कहा कि ‘दो या तीन व्यक्तियों’ द्वारा किये गये विद्रोह को फूट नहीं समझा जाना चाहिए. पार्टी ने यादव को राज्यसभा में अपने संसदीय दल के नेता के रूप में हटा दिया था और राज्यसभा सदस्य अली अनवर को भी संसदीय दल से निलंबित कर दिया था. यादव के करीबी समझे जानेवाले कुछ कार्यालय पदाधिकारियों को भी बर्खास्त कर दिया गया था. त्यागी ने कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की रविवार को होनेवाली रैली में यदि यादव शामिल होते है तो वह ‘लक्ष्मणरेखा’ को पार करेंगे. त्यागी ने दावा किया था कि यह रैली लालू और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के लिए पर्दा डालने के लिए है.
श्रीवास्तव ने हालांकि, यादव के रैली में शामिल होने के निर्णय का बचाव करते हुए कहा कि जदयू महागठबंधन का एक सदस्य था, जिसमे राजद और कांग्रेस भी शामिल थे और यादव के लिए यह महागठबंधन बना रहेगा. कुमार के महागठबंधन तोड़ कर भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करके बिहार में नयी सरकार बनाने के बाद यादव उनके खिलाफ हो गये हैं.
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-

रीसेंट पोस्ट
- संविधान,गांधी परिवार से लेकर केजरीवाल तक,पीएम मोदी ने विपक्ष को मुद्दों पर घेरा
- हरियाणा कैबिनेट ने वन्य जीव संरक्षण नियम को दी मंजूरी
- सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
रीसेंट कमेंट्स