Comments Off on शनिवार को कार्तिक पूर्णिमा 11:25 तक करें स्नान-दान 3

शनिवार को कार्तिक पूर्णिमा 11:25 तक करें स्नान-दान

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

इस वर्ष कार्तिक माह की पूर्णिमा शनिवार चार नवंबर को है. पूर्णिमा की तिथि का आरंभ 3 नवंबर के दिन 12 बजकर 58 मिनट से शुरू होकर 4 नवंबर के सुबह 11 बजकर 25 मिनट तक रहेगा. उदया तिथि के कारण शनिवार को ही पूर्णिमा मनायी जा रही है.सो आप भी 11 बजकर 25 मिनट के पहले स्नान दान और पूजन कर लें. इस दिन अपने घरों में तुलसी के आगे और घर के दरवाजों पर घी के दीपक जलाना शुभ माना जाता है, जिससे पूरे वर्ष सकारात्मक कार्य करने का संकल्प मिलता है. कार्तिक पूर्णिमा को गंगा स्नान करने के बाद दान भी किया जाता है. ज्योतिषाचार्य पं श्रीपति त्रिपाठी कहते हैं कि कार्तिक पूर्णिमा को त्रिपुरी पूर्णिमा कहा गया है क्योंकि आज के दिन ही भोलेनाथ ने त्रिपुरासुर का अंत किया था और त्रिपुरारी के रूप में पूजित हुए थे.

Back to Top

Search