शत्रुध्न सिन्हा ने आइफा लाइफटाइम अवार्ड पटना को समर्पित किया
चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, लोक सभा April 27, 2014 , by ख़बरें आप तकभारतीय सिनेमा में अद्वितीय योगदान के लिए बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार शत्रुघ्न सिन्हा को रविवार को यहां आइफा के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। उन्होंने इस पुरस्कार को पटना के लोगों को समर्पित किया।
सिन्हा की बेटी और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा एवं अभिनेता अनिल कपूर ने उन्हें संयुक्त रूप से यह पुरस्कार प्रदान किया। सिन्हा ने 200 से अधिक हिंदी फिल्मों के अलावा पंजाबी तथा बांग्ला सिनेमा में काम किया है। टैम्पा बे के मेयर बॉब बुकहार्म भी शॉटगन सिन्हा के नाम से मशहूर 67 वर्षीय अभिनेता को पुरस्कृत किए जाते समय मंच पर मौजूद थे। अपने पिता का नाम घोषित करते हुए सोनाक्षी ने कहा, ‘अब मैं एक ऐसे शख्स का नाम लेने जा रही हूं जो कि मेरे जीवन के बहुत महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं और हमेशा रहेंगे। वह शक्तिशाली, प्यारे, ईमानदार, मजबूत और सच्चे हैं।’
शत्रुघ्न सिन्हा ने भाषण की शुरुआत चिरपरिचित अंदाज में ‘खामोश’ के साथ की। उन्होंने कहा, ‘मैं आइफा और दर्शकों को उनके स्नेह एवं सराहना के लिए धन्यवाद देता हूं। पूरी विनम्रता के साथ मैं इस पुरस्कार को स्वीकार करता हूं। अनुभव करता हूं कि लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार का मतलब यह है कि अभी कई मील आगे जाना है। मैं निरंतर सहयोग के लिए अपनी पत्नी का धन्यवाद करता हूं। सोनाक्षी परिवार की बेटी और दर्शकों का गौरव है। मैं इस पुरस्कार को अपनी जन्मभूमि पटना के लोगों को समर्पित करता हूं।’
पटना साहिब से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार सिन्हा ने देश के चुनावी माहौल पर कहा कि भारत इस बार बड़ी बेसब्री से एक दबंग नेता का इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘चुनाव महत्वपूर्ण हैं और मेरा मानना है कि हम इस बार एक बदलाव की अगुवाई कर रहे हैं। मुझे लगता है कि हमें दबंग, जोशीले और एक्शन हीरो की छवि वाले प्रधानमंत्री की अगुवाई में स्थिर सरकार की जरूरत है। मैं इससे ज्यादा कुछ और बोलकर पुरस्कार समारोह को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहता हूं।’
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स