Comments Off on वोटिंग से 1 दिन पहले प.बंगाल में चुनावी हिंसा,BJP-TMC के कार्यकर्ताओं के बीच चले लाठी-डंडे 2

वोटिंग से 1 दिन पहले प.बंगाल में चुनावी हिंसा,BJP-TMC के कार्यकर्ताओं के बीच चले लाठी-डंडे

अपराध, कोलकत्ता, चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, लोक सभा

लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण के मतदान से एक दिन पहले शनिवार को पश्चिम बंगाल में फिर चुनावी हिंसा हुई है. यहां के दक्षिण 24 परगना जिले में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं में एक बार फिर भिड़ंत हुई है. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी – डंडे चले हैं. इसमें 4 लोग घायल हुए हैं.
घायलों को कैनिंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की यह घटना कन्नीं थाना के अंतर्गत गोलाबाड़ी बैकन्तपुर ग्राम में हुई है. आरोप है कि बीजेपी के समर्थकों ने लोहे की रॉड और डंडों से तृणमूल कांग्रेस की पिटाई की है. वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं का दावा है कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने रॉड और बन्दूक से उन्हें मारा.
इसमें बीजेपी के 3 लोग घायल हो गए हैं. इस घटना की शिकायत दोनों पक्षों ने ही कैनिंग थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण का मतदान रविवार को होना है. इससे पहले के सभी छह चरणों के मतदान के दौरान भी पश्चिम बंगाल में हिंसा देखने को मिली है.

Back to Top

Search