Comments Off on विराट कोहली ने धौनी, रोहित, तेंदुलकर और युवी सबको पीछे छोड़ डाला 0

विराट कोहली ने धौनी, रोहित, तेंदुलकर और युवी सबको पीछे छोड़ डाला

खेल, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने दुनियाभर के तमाम दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ डाला है। 2015 में गूगल पर सर्च किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली टॉप पर हैं।गूगल पर साल 2015 में जिन खिलाड़ियों के बारे में सबसे ज्यादा सर्च हुई है उनमें लियोनल मेस्सी, सचिन तेंदुलकर महेंद्र सिंह धौनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं।इस लिस्ट में पांच भारतीय क्रिकेटरों का नाम शामिल हैं जबकि दो फुटबॉल जगत के सितारे हैं। रोहित शर्मा ने इस लिस्ट को अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है।इसे शेयर करते हुए रोहित ने लिखा- ‘2015 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए खिलाड़ियों की लिस्ट में 8वें नंबर पर होना शानदार है।’
गूगल पर 2015 में सर्च किए गए टॉप 10 खिलाड़ी-
1- विराट कोहली,2- लियोनल मेस्सी,3- सचिन तेंदुलकर,4- महेंद्र सिंह धौनी,5- क्रिस्टियानो रोनाल्डो,6- रोजर फेडरर,7- सानिया मिर्जा,8- रोहित शर्मा,9- युवराज सिंह,10- नोवाक जोकोविच

Back to Top

Search