Comments Off on विराट का अग्रेशन छोड़ बाकी सब हम दोनों में एक जैसा है: अनुष्का 0

विराट का अग्रेशन छोड़ बाकी सब हम दोनों में एक जैसा है: अनुष्का

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बॉलीवुड, बॉलीवुड गैलरी, मनोरंजन

बॉलीवुड और क्रिकेट स्टार कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली रिलेशनशिप में है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनुष्का से पूछा गया कि ‘वह और विराट अपने-अपने करियर के चरम पर पहुंचकर भी अपने रिलेशन में सादगी को कैसे बनाए रखते हैं’इस सवाल के जवाब में अनुष्का ने कहा, ‘विराट को भी रिश्ते में सादगी पसंद है। दरअसल मैं और विराट एक जैसे हैं सिवाय इसके कि मेरे अंदर उतना (विराट के जैसा) एग्रेशन नहीं हैं। विराट इमोशन से भरे हुए हैं जबकि मैं इस मामले में चिल आउट रहती हुं। लेकिन दूसरी तरफ हम दोनों एक जैसे हैं और जिंदगी से हमारी चाहत भी एक जैसी है इसलिए हम रिलेशन में हैं।
ऊपर वाले का शुक्र है कि हम ऐसे रिलेशन में हैं जो नॉर्मल है। आपके पता है हम दोनों बंधना नहीं चाहते जो कि मुश्किल भी है। खेल के मैदान में जब विराट का प्रदर्शन अच्छा नहीं होता तो मेरे लिए स्टेडियम में खड़ा रहना मुश्किल होता है। मुझे खराब महसूस होता है और लगता है कि मैंने कुछ गलत कर दिया।
ऐसी सिचुएशन में मुझे पता होता है कि कैमरा मुझपर है, फिर भी मुझे कैमरे के सामने दिखाना पड़ता है कि मैं ठीक हूं (हंसते हुए)। खैर… शुरुआत में ऐसा होता था लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीता हमें खुद को राह बताना पड़ी। और हम दोनों इसके बारे में सावधान हैं।’

Back to Top

Search