विप की आठ सीटों के लिए कल होगी वोटिंग

Uncategorized, चुनाव, ताज़ा समाचार, बिहार, विधान परिषद्

पटना: राज्य के विधान परिषद के चार शिक्षक और चार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए शुक्रवार की शाम प्रचार कार्य समाप्त हो गया. कुल आठ सीटों के लिए 23 मार्च को मतदान होगा. इसके लिए चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है.
निर्वाचन विभाग ने बताया है कि 23 मार्च को राज्य में चार लाख 35 हजार 282 मतदाता 72 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी उम्मीदवारों ने मतदाताओं के बीच जाकर वोट डालने की अपील की.
मतदाताओं को भेजा गया एसएमएस : निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से शुक्रवार को सभी शिक्षक-स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को एसएमएस के माध्यम से जानकारी दी गयी है. एसएमएस के माध्यम से मतदाताओं को उनके निर्वाचन क्षेत्र, मतदान केंद्र व बूथ का नाम भेजा गया. बिहार के चार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 47 हजार 173 मतदाता हैं, जबकि चार स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में तीन लाख 95 हजार 806 मतदाता हैं. सीइओ कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बना है. फोन नंबर 0612-2215281 और फैक्स नंबर 0612-2215611 जारी किया गया है.

Back to Top

Search