Comments Off on विन टेस्ट क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाज बन गए 0

विन टेस्ट क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाज बन गए

क्रिकेट जगत, खेल, मुम्बई

नागपुर टेस्ट मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में जेपी डुमिनी को आउट करते ही भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने एक शानदार रिकॉर्ड बना डाला। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाज बन गए हैं।उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को पीछे छोड़ा। ब्रॉड ने 13 मैच में 51 विकेट लिए हैं। जबकि अश्विन 8 मैच में अभी तक 55 विकेट ले चुके हैं। इस मैच में उन्होंने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में सात विकेट झटके।
अश्विन को अभी दिल्ली में एक और टेस्ट मैच खेलना है। इसी साल वो भारत की तरफ से सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने थे। यह साल उनके लिए खास रहा है।

Back to Top

Search