Comments Off on विधायक मेवालाल की गिरफ्तारी और पेपर लीक मामले को लेकर हंगामेदार रहा सदन 6

विधायक मेवालाल की गिरफ्तारी और पेपर लीक मामले को लेकर हंगामेदार रहा सदन

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

बिहार विधानसभा में आज राजग के सदस्यों ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग के लिपिक संवर्ग परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले की सीबीआइ जांच और महागठबंधन सरकार के मंत्रियों को बरखास्त करने को लेकर हंगामा किया. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने अपने सीट से खड़े होकर प्रश्नकाल को स्थगित कर बीएसएससी के लिपिक संवर्ग परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले पर चर्चा कराने की मांग की. बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने उनकी मांग को ठुकराने पर भाजपा के साथ राजग के अन्य सदस्य सदन में इस मामले की सीबीआइ जांच कराने तथा महागठबंधन सरकार के उन मंत्रियों को बर्खास्त करने को लेकर हंगामा और नारेबाजी करने लगे, जिनके द्वारा गिरफ्तार बीएसएससी अध्यक्ष से अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में अनुशंसा करने की चर्चा है.
परिषद में भी हंगामा
विपक्षी सदस्यों के हंगामे और नारेबाजी के बीच प्रश्नकाल जारी रहा और राजग के जिन सदस्यों का नाम प्रश्न के लिए पुकारा गया उन्होंने अपने प्रश्न नहीं पूछे और सदन के बीच में जमे रहे. विपक्षी सदस्यों ने मुख्यमंत्री के सदन में पहुंचने पर और हंगामा तेज कर दिया और सदन की कार्यवाही भोजनावकाश के पूर्व स्थगित होने से पहले राजग के कुछ सदस्यों ने रिपोटर्स के टेबल को उलट दिया और कुछ कागजों को हवा में उछाल दिया. बिहार विधान परिषद की आज की कार्यवाही शुरू होने पर भाजपा सदस्य लालबाबू ने बिहार कृषि विश्वविद्यालय में बहाली में अनियमितता बरतने वाले पूर्व कुलपति और वर्तमान में जदयू विधायक मेवालाल चौधरी तथा दलित छात्रा के साथ कथित यौन शोषण करने वाले कांग्रेस के स्थानीय नेता ब्रजेश पांडेय और अन्य की गिरफ्तारी को लेकर लाये गये अपने कार्यस्थगन प्रस्ताव पर सबसे पहले चर्चा कराए जाने की मांग की.
मेवालाल का भी गूंजा मामला
उपसभापति हारुन रशीद द्वारा उनकी मांग को अस्वीकृत कर दिये जाने पर प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी की मौजूदगी में भाजपा सदस्य सदन के बीच में आकर सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे जिसके फलस्वरूप उपसभापति ने पहले सदन की कार्यवाही 12.30 बजे तक के लिए स्थगित की. 12.30 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर विपक्षी सदस्यों के अपनी मांग पर अड़े रहने के कारण उप सभापति द्वारा पुन: 1.00 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित की. सदन की कार्यवाही फिर शुरू होने पर विपक्षी सदस्यों के हंगामा करने पर उप सभापित ने सदन की कार्यवाही भोजनवकाश 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

Back to Top

Search