विधानसभा उपचुनाव में राजद को दो सीटों का फायदा
चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार, विधान सभा May 17, 2014 , by ख़बरें आप तक लोकसभा चुनाव के साथ बिहार विधानसभा की पांच सीटों पर हुए उपचुनाव में राजद ने तीन सीटें जीत ली हैं, जबकि जदयू और भाजपा के खाते में एक-एक सीट गयी है. 2010 के विधानसभा चुनाव में इन पांच सीटों में से दो-दो पर जदयू व भाजपा और एक राजद का कब्जा था. इस तरह राजद को दो सीटों का फायदा हुआ है, जबकि भाजपा व जदयू को एक -एक सीट का नुकसान हुआ है.
महाराजगंज विधानसभा सीट पर भाजपा के डॉ कुमार देवरंजन सिंह ने कब्जा जमाया है. उन्होंने राजद के मानिकचंद राय को 3550 मतों से हरा दिया है. देव रंजन को 38,407 मत मिले, जबकि मानिकचंद राय को 34,857 मत प्राप्त हुए. वहीं, जदयू प्रत्याशी सोनामति देवी 31,229 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहीं. यह सीट जदयू विधायक दामोदर सिंह के निधन के कारण खाली हुई थी. उपचुनाव में जदयू ने दामोदर सिंह की पत्नी सोनामती देवी को उम्मीदवार बनाया था.
कोचाधामन विधानसभा सीट से जदयू उम्मीदवार मोजाहिद आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार सादिक समदानी को 10,238 मतों से पराजित कर दिया है. मोजाहिद को 41288 मत प्राप्त हुए, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार सादिक समदानी को 31,050 हासिल हुए, वहीं भाजपा प्रत्याशी अब्दुर्रहमान 28924 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे. यह सीट राजद से विद्रोह करनेवाले विधायक अख्तरूल ईमान के इस्तीफे के कारण खाली हुई थी. ईमान ने जदयू के टिकट पर लोकसभा चुनाव में किशनगंज सीट से खड़े हुए थे, लेकिन नाम वापसी की तिथि बीतने के बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया था.
वहीं, चिरैया और साहेबपुर कमाल विधानसभा सीटों से राजद उम्मीदवार विजयी रहे. चिरैया विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाजपा प्रत्याशी लाल बाबू प्रसाद गुप्ता को 8,628 मतों से पराजित कर दिया है. लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव को 38,709 मत प्राप्त हुए, जबकि लाल बाबू प्रसाद गुप्ता को 30,081 मत हासिल हुए. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह 25782 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे, जबकि जदयू उम्मीदवार मंजू देवी 20, 484 वोट पाकर चौथे स्थान पर रहीं. चिरैया विधानसभा सीट भाजपा विधायक अवनीश कुमार सिंह के इस्तीफे के कारण खाली हुई थी. वह लोकसभा चुनाव में जदयू के टिकट पर पूर्वी चंपारण सीट चुनाव लड़ा और तीसरे पर नंबर पर रहे.
साहेबपुर कमाल विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार श्रीनारायण यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाजपा प्रत्याशी शशिकांत कुमार को 16,635 मतों से पराजित कर दिया है.श्रीनारायण यादव को 53,813 मत प्राप्त हुए, जबकि शशिकांत कुमार को 37,178 मत हासिल हुए . वहीं, जदयू प्रत्याशी शबनम परवीन 32,665 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहीं. शबनम परवीन बेगूसराय के पूर्व सांसद मोनाजिर हसन की पत्नी हैं. वहां पर कुल 2875 मतदाताओं ने ‘नोटा’ का बटन दबाया था. 2010 के विधानसभा चुनाव में यहां से जदयू के टिकट पर परवीन अमानुल्लाह जीती थीं और मंत्री बनी थी. लेकिन, लोकसभा चुनाव के पूर्व उन्होंने मंत्री पद व विधानसभा से इस्तीफा देकर आप में शामिल हो गयी थीं.
बायसी विधानसभा सीट को राजद ने भाजपा से छीना लिया है. उपचुनाव में राजद के अब्दुस सुभान ने जदयू के सैयद रुकनुद्दीन को 5,067 वोटों से हरा दिया. सुभान को कुल 52,861 वोट मिले, जबकि रुकनुद्दीन ने कुल 47,794 वोट हासिल किये. वहीं, भाजपा के शमीम अख्तर 41,213 वोट प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे. यह सीट भाजपा विधायक संतोष कुशवाहा के इस्तीफे के कारण खाली हुई थी. संतोष कुशवाहा लोकसभा चुनाव में जदयू के टिकट पर निर्वाचित हुए हैं.
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट पोस्ट
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
- भाजपा का बिहार में कुशवाहा जाति पर भरोसा कायम, नयी टीम में नहीं मिली महिलाओं को तवज्जो
- नरेंद्र मोदी ने पीएम पद से दिया इस्तीफा, 8 जून को मिल सकता है देश को नया प्रधानमंत्री
- गठबंधन (इंडिया) सीट बंटवारे पर सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही बात- खरगे
रीसेंट कमेंट्स