Comments Off on वज्रगृह सह मतगणना स्थल का डीएम-एसपी ने लिया जायजा 0

वज्रगृह सह मतगणना स्थल का डीएम-एसपी ने लिया जायजा

Uncategorized

रोहतास। आगामी बिहार विधान सभा चुनाव से संबंधित तैयारियों को मूर्त रूप देने में जिला प्रशासन पूरे जी जान से जुट गया है। अधिकारियों व मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम-वीवीपैट व एम थ्री मॉडल का हैंड्स ऑन प्रशिक्षण देने के बाद वज्रगृह व मतगणना स्थल की व्यवस्था को चाक-चौबंद करने की तैयारी शुरू हो गई है। शनिवार को डीएम पंकज दीक्षित व एसपी सत्यवीर सिंह ने बाजार समिति में बने वज्रगृह सह मतगणना स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को कई निर्देश दिया।
इस दौरान डीएम सह जिला निर्वाची पदाधिकारी ने बैरिकेडिग से ले रंग-रोगन, सड़क मरम्मत, पेयजल, विद्युत समेत अन्य व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। कहा कि चुनाव पूर्व सारी तैयारी पूरी हो जानी चाहिए। निरीक्षण के दौरान सदर एसडीएम मनोज कुमार समेत सभी विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी मौजूद थे।

Back to Top

Search