Comments Off on लोगों विरोध के बाद पीएमसीएच से भागे स्वास्थ्य मंत्री 7

लोगों विरोध के बाद पीएमसीएच से भागे स्वास्थ्य मंत्री

अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार

दशहरे के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में अफवाह के बाद मची भगदड़ के कारण हुई मौत के करीब 15 घंटे के बाद घायलों का हालचाल जानने पटना के मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री को लोगों के विरोध को देखते हुए पीएमसीएच से भागना पड़ा। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह लोगों के सवालों का सामना नहीं कर सके।
गौरतलब है कि शुक्रवार को पटना के गांधी मैदान में रावण दहन के बाद भगदड़ मच गई जिसमें करीब 33 लोगों की जान चली गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए। इस घटना के 15 घंटे बाद बिहार के स्वास्थ्य मंत्री पीएमसीएच पहुंचे थे। लोगों ने उनके आते ही इस हादसे के बारे में सवाल-जवाब करना शुरू कर दिया। जिसके बाद उन्हें वहां से भागना पड़ा।

Back to Top

Search