लोगों का प्यार याद रखूंगा : हरिवंश
झारखंड, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार January 28, 2017 , by ख़बरें आप तकप्रभात खबर समूह के 27 सालाें तक प्रधान संपादक-सलाहकार संपादक रहे हरिवंश के सम्मान में विदाई समाराेह का आयाेजन किया गया. जिमखाना में आयाेजित इस समाराेह में हरिवंश ने प्रभात खबर में बिताये गये क्षणाें आैर अनुभवाें का जिक्र किया. उन्हाेंने कहा कि टीम भावना, अपने काेर वैल्यूज आैर पाठकाें के साथ गहरे रिश्ते ने प्रभात खबर काे आगे बढ़ने में मदद की. प्रभात खबर के साथियाें आैर समाज के आमजनाें के साथ अपने गहरे रिश्ते का जिक्र करते हुए उन्हाेंने कहा कि इन यादाें आैर प्यार काे वे सहेज कर रखेंगे.
आशुतोष चतुर्वेदी ने प्रभात खबर के प्रधान संपादक का पदभार ग्रहण किया
उन्हाेंने प्रिंट मीडिया के सामने आनेवाली चुनाैतियाें का जिक्र करते हुए कहा कि अच्छी पत्रकारिता के बल पर तमाम चुनाैतियाें का सामना किया जा सकता है. इस माैके पर प्रबंधन की आेर से राजीव झवर ने प्रभात खबर काे इस मुकाम तक पहुंचाने में हरिवंश जी के बहुमूल्य याेगदान का जिक्र किया. विदाई समाराेह में समीर लाेहिया, प्रबंध निदेशक केके गाेयनका, कार्यकारी निदेशक अार के दत्ता ने भी हरिवंशजी के साथ बिताये गये अपने क्षणाें का जिक्र किया. इस माैके पर नये प्रधान संपादक आशुताेष चतुर्वेदी अाैर प्रभात खबर के सभी संस्करणाें के संपादक, यूनिट प्रभारी व सीनियर सहयाेगी माैजूद थे.
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स