Comments Off on लोकसभा में पहली बार महिलाएं रिकार्ड संख्या में पहुंची 2

लोकसभा में पहली बार महिलाएं रिकार्ड संख्या में पहुंची

आधीआबादी, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, लोक सभा

हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में महिलाओं की जीत के लिहाज से एक नया रिकार्ड दर्ज किया गया है. इस बार 61 महिला सांसद लोकसभा पहुंचने में सफल रही हैं.
पीआरएस लेजिसलेटिव रिसर्च के अनुसार, 2009 के आम चुनाव में निर्वाचित 58 महिला सांसदों से तुलना की जाए तो यह बेहद मामूली वृद्धि है. जहां तक सांसदों के शैक्षणिक रिकार्ड का सवाल है , 75 फीसदी कम से कम स्नातक डिग्रीधारी हैं. 15वीं लोकसभा के मुकाबले हालांकि यह कुछ कम है क्योंकि पिछली लोकसभा में 79 फीसदी सांसद स्नातक थे. यह भी एक रोचक तथ्य है कि वर्ष 2014 के चुनाव में 13 फीसदी सांसद ऐसे भी हैं जो मैट्रिक तक पास नहीं हैं जबकि पिछली लोकसभा में यह आंकडा मात्र तीन फीसदी था.
उम्र के मामले में उपलब्ध आंकडों से पता चलता है कि केवल 71 सांसद (13 फीसदी) 40 साल से कम उम्र के हैं. चुने गए कुल 543 सांसदों में से 253 , 55 साल से अधिक उम्र के हैं. सांसदों के पेशेवर रिकार्ड को देखें तो 27 फीसदी निर्वाचित सांसदों ने खुद को किसान बताया है और इसके बाद राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता 24 फीसदी तथा कारोबारी 20 फीसदी हैं.

Back to Top

Search