Comments Off on लोकसभा चुनाव 2019 का प्रचार थमा, अब जनता के हाथ में नई सरकार 1

लोकसभा चुनाव 2019 का प्रचार थमा, अब जनता के हाथ में नई सरकार

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, कोलकत्ता, गुजरात, चुनाव, चेन्नई, छत्तीसगढ़, झारखंड, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, पंजाब, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार, मध्य प्रदेश, महानगर, मुम्बई, राजस्थान, राज्य, लोक सभा, विधान सभा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश

बीते दो माह से चल रहा चुनावी प्रचार शुक्रवार को शाम छह बजे थम गया है। गौरतलब है कि 19 मई को चुनाव के अंतिम चरण (7th phase) के वोट डाले जाएंगे। अब ये चुनावी शोर आगामी विधानसभा चुनाव या किसी निकाय चुनाव के दौरान ही सुनने को मिलेगा। इसके अलावा अगर कोई भी पार्टी सरकार बनाने की स्थिति में नहीं होती है और 17वीं लोकसभा को भंग किया जाता है तो उसी स्थिति में पांच साल से पहले प्रचार का ऐसा शोर सुनने को मिलेगा।
लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कई बड़े नेताओं ने बयानबाजी में सारी हदें पार कर दीं। जितने बड़े नेता प्रचार के लिए निकले, उन्होंने उतना ही बड़ा विवादित बयान दिया। चुनिंदा नेताओं ने बड़ी पार्टियों के दूसरे नेताओं को निशाना बनाया, उसी हिसाब से उनको जवाब भी मिला। इस चुनाव में जिन दो शब्दों पर सबसे अधिक घमासान हुआ वो थे ‘चौकीदार चोर है’ और अंतिम दिनों के प्रचार के दौरान ‘हुआ तो हुआ’ को खूब भुनाया गया।
इस दौरान कई नेताओं पर मुकदमे दर्ज हुए, अब वो इसके लिए माफी भी मांग रहे हैं। जिन नेताओं पर मुकदमे दर्ज हो चुके हैं वो उसके बारे में सफाई देने की तैयारी कर रहे हैं। खैर लोकसभा चुनाव 2019 के सियासी रण में कौन जीतेगा यह तो 23 मई को ही पता चलेगा, लेकिन पीएम की कुर्सी तक पहुंचने के लिए सभी नेताओं के बीच जबरदस्त रेस लगी हुई है।
अंतिम चरण में 918 उम्मीदवार
अंतिम चरण के चुनाव में कुल 918 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। लगभग 10 करोड़ मतदाता 19 मई को इनके भाग्य का फैसला करने के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।
कई हैवीवेट की किस्मत का होगा फैसला
सातवें चरण के चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रमुख उम्मीदवारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं। मोदी वाराणसी से भाजपा उम्मीदवार हैं। उनका मुकाबला सपा की शालिनी यादव और कांग्रेस के अजय राय से है। इनके अलावा भाजपा खेमे से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का मुकाबला पटना साहिब से कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा से है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी पंजाब की अमृतसर, मनोज सिन्हा उत्तर प्रदेश की गाजीपुर और अनुप्रिया पटेल बतौर अपना दल उम्मीदवार मिर्जापुर सीट से किस्मत आजमा रही हैं। इनके अलावा प्रमुख उम्मीदवारों में फिल्म अभिनेता सनी देओल गुरदासपुर से, भोजपुरी गायक रवि किशन गोरखपुर से और किरण खेर चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन दुमका से चुनाव मैदान में हैं। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार बिहार के सासाराम से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।
किस राज्य में कितनी सीटों पर होगा चुनाव
उत्तर प्रदेश-13,पंजाब-13,पश्चिम बंगाल-9, बिहार-8,मध्य प्रदेश-8,हिमाचल प्रदेश-4, झारखंड-3,चंडीगढ़-1
चुनाव आयोग के जरूरी दिशा- निर्देश
सातवें चरण के चुनाव के लिए साइलेंट पीरियड शुरू हो गया है। चुनाव आयोग ने इसे लेकर जरूरी दिशा- निर्देश जारी किए है। इसके अनुसार किसी भी पार्टी या प्रत्याशी को समर्थन करते हुए अभिव्यक्ति करना प्रतिबंधित है। साथ ही स्टार प्रचारक या अन्य राजनीतिक व्यक्तियों को राजनीतिक इंटरव्यू देने की या चुनाव संबंधी मसलों पर मीडिया से बात करने की अनुमति नहीं है।
इन तारीखों में हुए लोकसभा चुनाव
पूरे देश में सात चरणों में चुनाव हुए हैं। पहले दौर का मतदान 11 अप्रैल और आखिरी दौर का मतदान 19 मई को होना तय है। ये हैं तारीखें – 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई, 19 मई।
किस राज्य में कब हुआ चुनाव
राज्य/केंद्र शासित प्रदेश – मतदान की तारीख
उत्तर प्रदेश – 11, 18, 23, 29 अप्रैल, 6, 12, 19 मई
उत्तराखंड – 11 अप्रैल
बिहार – 11, 18, 23, 29 अप्रैल, 6, 12, 19 मई
झारखंड – 29 अप्रैल, 6, 12, 19 मई
राजस्थान – 29 अप्रैल, 6 मई
मध्यप्रदेश – 29 अप्रैल, 6, 12, 19 मई
छत्तीसगढ़ – 11, 18, 23 अप्रैल
दिल्ली – 12 मई
पंजाब – 19 मई
हरियाणा – 12 मई
हिमाचल प्रदेश – 19 मई
जम्मू-कश्मीर – 11, 18, 23, 29 अप्रैल, 6 मई
पश्चिम बंगाल – 11, 18, 23, 29 अप्रैल, 6, 12, 19 मई
ओडिशा – 11, 18, 23, 29 अप्रैल
महाराष्ट्र – 11, 18, 23, 29 अप्रैल
गुजरात – 23 अप्रैल
गोवा – 23 अप्रैल
आंध्र प्रदेश – 11 अप्रैल
तेलंगाना – 11 अप्रैल
तमिलनाडु – 18 अप्रैल
कर्नाटक – 18, 23 अप्रैल
केरल – 23 अप्रैल
असम – 11, 18, 23 अप्रैल
मणिपुर – 11, 18 अप्रैल
मेघालय – 11 अप्रैल
मिजोरम – 11 अप्रैल
नगालैंड – 11 अप्रैल
अरुणाचल प्रदेश – 11 अप्रैल
सिक्किम – 11 अप्रैल
त्रिपुरा – 11, 18 अप्रैल
चंडीगढ़ – 19 मई
पुडुचेरी – 18 अप्रैल
अंडमान निकोबार – 11 अप्रैल
दादर नागर हवेली – 23 अप्रैल
दमन दीव – 23 अप्रैल
किस चरण में कितनी सीटों पर हुआ मतदान
पहला चरण – 20 राज्यों की 91 सीटें
दूसरा चरण – 13 राज्यों की 97 सीटें
तीसरा चरण – 14 राज्यों की 115 सीटें
चौथा चरण – 9 राज्यों की 71 सीटें
पाचवां चरण – 7 राज्यों की 51 सीटें
छठा चरण – 7 राज्यों की 59 सीटें
सातवां चरण – 8 राज्यों की 59 सीटें
नतीजे 23 मई 2019

Back to Top

Search