पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ किक्रेटर बने सचिन
ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, मुम्बई March 15, 2014 , by ख़बरें आप तकसचिन तेंदुलकर को ‘पीढी का क्रिकेटर’ चुना गया| ईएसपीएन क्रिकइंफो अवॉर्ड समारोह में मशहूर फिरकी गेंदबाज शेन वॉर्न और दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक कैलिस से सचिन को कडी टक्कर मिली| ईएसपीएन क्रिकइंफो अवॉर्ड के जरिए 1993 से 2013 के बीच के दिग्गज क्रिकेटरों को सम्मानित किया गया| ईएसपीएन क्रिकइंफो वेबसाइट की स्थापना के 20 साल पूरे होने के मौके पर क्रिकेटरों को सम्मानित किया गया|
अवॉर्ड हासिल करने के बाद सचिन ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मेरे पास बोलने के लिए शब्द नहीं हैं|’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस लायक मानने के लिए ईएसपीएन क्रिकइंफो का शुक्रिया| जब मार्टिन (क्रो) और राहुल (द्रविड) दोनों ने मुझे बताया तो मैं समझ नहीं पाया कि किस तरह प्रतिक्रिया जाहिर करुं|’’
कैलिस के बारे में सचिन ने कहा, ‘‘मैंने पहली बार उन्हें 1996 में देखा था| वह ठीक-ठाक खिलाडी लगे थे और मैंने सोचा कि यह शख्स एक अच्छा ऑल राउंडर बन सकता है| पर आगे चलकर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की तकनीक बदली और जिस तरह से अपनी गेंदबाजी पर काम किया, वह अविश्वसनीय था|’’ वॉर्न के बारे में सचिन ने कहा, ‘‘मैंने सबसे पहले 1992 में उनके खिलाफ मैच खेला| आप यह तो अंदाजा लगा सकते थे कि उनमें प्रतिभा थी पर वह अपने पहले खेल में दृढ नहीं थे|’’सचिन ने कहा, ‘‘दूसरी बार मैंने श्रीलंका में उनका सामना किया और मैं उनकी फिरकी से मात खा गया| मैंने उनकी अगली गेंद को खेला और खुशकिस्मत था कि बच गया| वॉर्न मेरे पास आए और मुङो उकसाने की कोशिश की पर मैं स्क्वेयर लेग की तरफ चला गया और उनकी अनदेखी कर दी| मैच के बाद मैंने उनसे कहा,‘‘वॉर्न, आप क्या कहने की कोशिश कर रहे थे ?’’ उसके बाद से हम अच्छे दोस्त बन गए|’’
शिखर धवन और रोहित शर्मा को क्रमश: टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी के लिए अवॉर्ड दिया गया जबकि मिचेल जॉनसन और शाहिद अफरीदी को क्रमश: टेस्ट एवं एकदिवसीय मैचों में गेंदबाजी के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सर्वश्रेष्ठ नवोदित खिलाडी चुना गया जबकि तारक सिन्हा को क्रिकेट में योगदान के लिए पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा अवॉर्ड के लिए चुना गया|
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट पोस्ट
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
- भाजपा का बिहार में कुशवाहा जाति पर भरोसा कायम, नयी टीम में नहीं मिली महिलाओं को तवज्जो
- नरेंद्र मोदी ने पीएम पद से दिया इस्तीफा, 8 जून को मिल सकता है देश को नया प्रधानमंत्री
- गठबंधन (इंडिया) सीट बंटवारे पर सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही बात- खरगे
रीसेंट कमेंट्स