Comments Off on लेयर फार्मिंग से संवरेगी युवाओं व महिलाओं की जिंदगी 1

लेयर फार्मिंग से संवरेगी युवाओं व महिलाओं की जिंदगी

कृषि / पर्यावरण, बिहार

सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने रसुलपुर में सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के वित्त पोषित अशर्फी एग लेयर फार्म का उद्घाटन शनिवार को किया। इस अवसर पर फार्म के संचालक शमीम आरा, दिलदार हुसैन और सैंकड़ों स्थानीय लोग मौजूद थे। महिलाओं द्वारा एग लेयर फार्मिंग व्यवसाय करने से मंत्री ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि अब महिलाएं भी आत्मनिर्भर हो रही हैं। लोगों को रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है। महिला उधमी ने कहा कि दाना महंगा हो जाने के कारण व्यवसाय में परेशानी आ रही है। उस अनुपात में अंडे की बिक्री मूल्य नहीं मिलने से नुकसान हो रहा है। इसलिए, सरकार से अनुरोध है कि दाना पर सरकार अनुदान दे। महिला उधमी ने को-ऑपरेटिव बैंक की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि बैंक ने महिलाओं को ऋण देकर आत्मनिर्भर बनाना बढ़िया कदम है। मंत्री ने मंशाहाता बड़हरिया में भी बैंक द्वारा वित्त पोषित यादव लेयर फार्म का उद्घाटन किया। संचालक अशोक कुमार यादव मौजूद थे। को- आॅपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रामायण चौधरी ने मंत्री का स्वागत किया।
कार्यक्रम में मौजूद सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह, फार्म के बारे में जानकारी लेते मंत्री
13 एग फार्मिंग को दिया गया ऋण
बैंक के प्रबंध निदेशक संतोष कुमार झा एवं संयुक्त निबंधक, सारण प्रमंडल मुकुल कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से मोमेंटो देकर मंत्री का स्वागत किया। प्रबंध निदेशक झा ने बताया कि बैंक द्वारा 13 एग फार्मिंग स्थापित करने के लिए ऋण दिया गया है। इनमें दो महिलाएं है। बैंक वर्ष 2005 से लगातार लाभ अर्जित कर रहा है। बैंक का एनपीए वर्तमान में 5.80 प्रतिशत है, जिसके चलते यह बिहार के को-ऑपरेटिव बैंकों में सर्वश्रेष्ठ है। बैंक की जमा पूंजी 231 करोड़ है। जो बिहार के अग्रणी बैंकों के श्रेणी में है। इस कार्यक्रम में बैंक के पदाधिकारियों में राज कुमार ठाकुर, आलोक कुमार वर्मा, दुर्गा प्रसाद वर्मा सहित पुष्कर कुमार,कृष्णा कुमार एवं राजन सिंह उपस्थित थे।

Back to Top

Search