Comments Off on लालू से मिले बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष,बोले- BJP और नितीश हराना हमारा लक्ष्य 1

लालू से मिले बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष,बोले- BJP और नितीश हराना हमारा लक्ष्य

आमने सामने, झारखंड, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार

लालू प्रसाद यादव से मिलकर निकले बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा हमारी चिंता है सीबीआई के ऊपर दबाव देकर लालू यादव और उनके पूरे परिवार को फंसा कर परेशान किया जा रहा है। यह कमजोर वर्ग के नेता लालू यादव को फंसाने की साजिश है। दलित, कमजोर, बेजुबान के लिए काम करने वालों को फंसाने की कोशिश की गई है।लालू प्रसाद यादव से मिलकर निकले बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा हमारी चिंता है सीबीआई के ऊपर दबाव देकर लालू यादव और उनके पूरे परिवार को फंसा कर परेशान किया जा रहा है।
पांच राज्यों के चुनाव परिणाम से सभी लोग उत्साहित हैं
एनडीए को हटाने वाले सभी लोग पांच राज्यों के चुनाव परिणाम से उत्साहित है। भाजपा का सहारा मंदिर और हनुमान जी है। लेकिन हनुमान जी को भी जाति में बांट दिया गया। योगी जी के राज में दलितों पर अत्याचार हो रहा है। एनकाउंटर हुआ है। लोगों की निगाह में चढ़ गए है योगी,जनता समय पर जवाब देगी। उन्होंने कहा महागठबंधन में कोई विभेद और मतभेद नहीं। महागठबंधन का उद्देश्य देश से भाजपा और बिहार में नीतीश को हटाना है।

Back to Top

Search