लालू जी तरह हम भी बीजेपी से समझौता नहीं करेंगे : तेजस्वी
आमने सामने, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार February 21, 2018 , by ख़बरें आप तकबिहार में सामाजिक न्याय की धारा को कमजोर करने व गरीब गुरबों को उनके हक से वंचित करने के लिए केंद्र व राज्य की सरकारें कोई कसर छोड़ना नहीं चाह रही है. हमारे व हमारे परिजनों को तंग तबाह करने के लिए सारी ताकतों की आजमाइश की जा रही है. आरक्षण को समाप्त करने की साजिश चल रही है. ऐसी शक्तियां देश पर काबिज हो गयी हैं जो गरीबी नहीं, गरीबों को मिटाने पर तुली है. बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ‘संविधान बचाओ न्याय यात्रा’ के सिलसिले में बुधवार को जिले के बिहारीगंज में उच्च विद्यालय मैदान में सभा को संबोधित कर रहे थे. तेजस्वी ने साथ ही कहा, जिस तरह मेरे पिता लालू जी ने कभी भाजपा से समझौता नहीं किया वैसे हम भी वचन देते हैं कि हम भारतीय जनता पार्टी से समझौता नहीं करेंगे.
वहीं कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्व मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने तेजस्वी यादव को तलवार व इंजीनियर प्रभाष ने चांदी का मुकुट भेंट किया. कार्यकर्ताओं ने फूल की माला पहना कर उनका स्वागत किया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार संविधान बदलने की बात कर रही है. मोहन भागवत आरक्षण समाप्त करना चाहते हैं. जिन लोगों का आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं है, वे आज देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांट रहे हैं. इसी वजह से राजद के द्वारा संविधान बचाने के लिए न्याय यात्रा निकाली गयी है. बिहार की जनता अवश्य न्याय देगी, यह पूरा विश्वास है. पिछले विधान सभा चुनाव में जिस पार्टी को लोगों ने जनादेश दिया, उसके नेता आज जेल में हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए तेजस्वी ने कहा कि राजद का सहयोग नहीं मिलता तो वे कभी मुख्यमंत्री नहीं बनते. सम्मानपूर्वक बड़ा भाई कहने वाले को फिरकापरस्तों के षड्यंत्र में शामिल होकर जेल भिजवा कर विश्वासघात किया है. सांप्रदायिक शक्तियों से हाथ मिलाकर गरीबों को गुलाम बनाने तथा आरक्षण को समाप्त करने की साजिश कर रहे हैं.
नीतीश कुमार को पलटमार चाचा कहकर संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि वे बोला करते थे कि मिट्टी में मिल जायेंगे पर भाजपा में नहीं जायेंगे, लेकिन अब वे भाजपा की गोद में जा बैठे हैं. जनता अब उनको मिट्टी में मिलाने को तत्पर दिख रही है. गरीबों का आरक्षण आरएसएस के लोग बदलना चाह रहे हैं. संविधान बदल जाने पर आप लोगों का वोट देने का अधिकार छिन जायेगा. जिले के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि उन्होंने दी. इसके साथ ही साथ बिहार के दो शहीद सैनिक का भी जिक्र किया. उन्होंने 1990 में मंडल कमीशन का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद गरीबों के हक के लिए लड़ते रहे और उन्हें अधिकार दिलाया.
सभा को राजद विधायक सह पूर्व मंत्री प्रो चंद्रशेखर, राष्ट्रीय परिषद सदस्य इ प्रभाष, युवा राजद जिलाध्यक्ष मुन्ना खान आदि ने संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष देवकिशोर यादव व संचालन बिहारीगंज राजद प्रखंड अध्यक्ष तोताराम कामती ने किया.
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट पोस्ट
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
- भाजपा का बिहार में कुशवाहा जाति पर भरोसा कायम, नयी टीम में नहीं मिली महिलाओं को तवज्जो
- नरेंद्र मोदी ने पीएम पद से दिया इस्तीफा, 8 जून को मिल सकता है देश को नया प्रधानमंत्री
- गठबंधन (इंडिया) सीट बंटवारे पर सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही बात- खरगे
रीसेंट कमेंट्स