Comments Off on लालू की बहू ऐश्वर्या के नाम पर बने ट्विटर अकाउंट से ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक ट्वीट, ट्विटर ने बंद किया अकाउंट 2

लालू की बहू ऐश्वर्या के नाम पर बने ट्विटर अकाउंट से ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक ट्वीट, ट्विटर ने बंद किया अकाउंट

अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की होनेवाली बहू और चंद्रिका प्रसाद राय की बेटी ऐश्वर्या राय के नाम पर बने ट्विटर अकाउंट को ट्विटर ने बंद कर दिया है. हालांकि, बाद में ऐश्वर्या राय के पिता चंद्रिका राय ने सफाई देते हुए कहा है कि ऐश्वर्या ने कोई ट्विटर अकाउंट नहीं बनाया है. मालूम हो कि ऐश्वर्या राय के नाम से बने ट्विटर अकाउंट पर ब्राह्मणों और प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक ट्वीट किये जाने के बाद सूबे में भूचाल-सा आ गया. यह ट्विटर अकाउंट ऐश्वर्या राय @Aishwarya_rjd के नाम से बना था.
जानकारी के मुताबिक, ट्विटर पर @Aishwarya_rjd के नाम से बने ट्विटर अकाउंट पर ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक ट्वीट किया गया है. ट्वीट में लिखा गया है कि सबसे ज्यादा ‘घोटालेबाज’ ब्राह्मण, सबसे ज्यादा ‘जातिवादी’ ब्राह्मण, सामाजिक ‘विघटन’ को जन्म देनेवाले ‘ब्राह्मण’, सबसे ज्यादा ‘चापलूस’ ब्राह्मण…! इतने अवगुणों के होते हुए ‘पूज्यनीय’ क्यों? जागो शूद्रों ‘ब्रह्मभोज’ की जगह ‘कन्याभोज’ करो….

Back to Top

Search