Comments Off on लखनऊ में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, आधा दर्जन की मौत 6

लखनऊ में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, आधा दर्जन की मौत

अपराध, उत्तर प्रदेश, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र के सिसेंडी में घर चल रही में पटाखा फैक्ट्री में आज सुबह करीब साढ़े आठ-नौ बजे विस्फोट होने से छह लोगों की मौत की खबर है। इस घटना में दर्जनों घायल को आस-पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें से गंभीर रूप से घायलों को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
मोहनलालगंज क्षेत्र में घरों में पटाखा बनाने का काम लंबे अरसे से चल रहा है। दीपावली करीब होने के कारण घरों में बारूद तथा अन्य सामान भरा रहता है। आज भी रोज की तरह लोग घरों से बारूद तथा अन्य कच्चा माल निकाल रहे थे, इसी बीच तेज विस्फोट हो गया। इससे आसपास के मकान भी दहल गये।
विस्फोट में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौके पर ही मौत की खबर है। गंभीर रूप से घायल दर्जन भर से अधिक लोगों को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है जबकि अन्य का इलाज सिसेंडी में ही हो रहा है। विस्फोट की सूचना पर पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर है। राहत का काम चल रहा है।

Back to Top

Search