रोहतास फिल्म महोत्सव की तैयारी पूरी
ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार, मनोरंजन February 6, 2017 , by ख़बरें आप तकसूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में तीन दिवसीय रोहतास देशभक्ति फिल्म महोत्सव का शुभारंभ मंगलवार से किया जायेगा. फिल्म महोत्सव निदेशालय, ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन और रोहतास जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में इस फिल्म महोत्सव के आगाज़ के बाद से ही रोहतास में फिल्म निर्माण और प्रदर्शन में एक नये युग का शुभारंभ हो जायेगा.
महोत्सव का विधिवत उद्घाटन रोहतास जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पाराशर, जिला परिषद के अध्यक्ष नथुनी पासवान और मुम्बई के बॉलिवुड अभिनेता विनीत कुमार मंगलवार को दोपहर 12 बजे सासाराम शहर के चर्चित थिएटर आनंदी सिनेमा हॉल में करेंगे. इस फिल्म महोत्सव में कुल तीन भाषाओँ की सात देशभक्ति फिल्मो का प्रसारण किया जायेगा. देशभक्ति फिल्मों को बढ़ावा देने और नयी पीढ़ी को इस तरह की फिल्मों से जोड़ने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है. इस फिल्म महोत्सव के संयोजक रविराज पटेल ने बताया कि आज के दौर में जहां कमर्शियल फिल्मों का बोलबाला बढ़ता चला जा रहा हैं, वहां देशभक्ति फिल्मों की अहमियत बढ़ाने के लिए इस तरह के आयोजनों की बहुत सख्त जरुरत है.
उद्घाटन के दिन दो फिल्मो का प्रसारण किया जायेगा. जिसमें अंग्रेजी की चर्चित और ऑस्कर विजेता फिल्म गांधी और हिंदी फिल्म छोटा सिपाही का प्रदर्शन किया जायेगा. गौरतलब है कि मंगलवार से शुरू होने वाले इस तीनदिवसीय रोहतास देशभक्ति फिल्म महोत्सव में एंट्री यानि प्रवेश बिलकुल निःशुल्क रखा गया है. जहां तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में कोई भी व्यक्ति देशभक्ति फिल्मों का भरपूर लुत्फ़ उठा सकते हैं.
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स