रोहतास जिले के महाराजगंज के सुधाकर कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में नौवां रैंक हासिल किया

कैरियर, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

रोहतास जिले के महाराजगंज के सुधाकर कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में नौवां रैंक हासिल किया है। टॉप टेन में शुमार होने वालों में बिहार से एकमात्र सुधाकर कुमार ही है। तिलौथू प्रखंड के महाराजगंज गांव के अर्जुन प्रसाद चौधरी व सुशीला देवी के पुत्र सुधाकर कुमार पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं।सुधाकर ने बताया कि उन्होंने प्राथमिक शिक्षा तिलौथू के सरस्वती शिशु मंदिर में हासिल की। दसवीं के बाद पटना में रहकर पॉलिटेक्निक की पढ़ाई पूरी की और वर्ष 2011 में बिजली बोर्ड में जूनियर इंजीनियर बन गए। लेकिन, आईईएस बनने का सपना साकार करने के लिए वर्ष 2014 में नौकरी छोड़ दी। उसी साल आईईएस की परीक्षा में एक अंक कम होने से असफलता का स्वाद चखना पड़ा। परिजन व दोस्त जेई की नौकरी छोड़ने को भारी भूल बताने लगे थे। उन्होंने इस असफलता से हार नहीं मानी और फिर वर्ष 2015 की परीक्षा में शामिल हुए। 30 दिसंबर को घोषित परिणाम में उन्हें सफलता मिली।
उन्होंने इसकी सूचना अपने माता-पिता एवं अन्य परिजनों को दी। उन्होंने कहा कि हालांकि मुझे भी यह उम्मीद नहीं थी कि कुल 86 सफल प्रतिभागियों में मेरा नौवां रैंक होगा। उसमें भी टॉप टेन में बिहार से अकेले होऊंगा। जब यह खबर महाराजगंज गांव में पहुंची, तो उनके घर पर लोग जुटकर बधाई देने लगे। सुधाकर का कहना है कि वह प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश व समाज की सेवा करना चाहते हैं।

Back to Top

Search