Comments Off on रेलवे परियोजनाओं को वित्त उपलब्ध कराने के लिए एक कोष स्थापित किया जाएगा-सुरेश प्रभु 1

रेलवे परियोजनाओं को वित्त उपलब्ध कराने के लिए एक कोष स्थापित किया जाएगा-सुरेश प्रभु

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अपने दूसरे रेल बजट में कहा कि अगले पांच साल में 8.5 लाख करोड़ रुपये रेलवे के बुनियादी ढांचे को सुधारने पर खर्च किए जाएंगे। इसमें रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण, मरम्मत-रखरखाव, उनका डिजिटलीकरण, मालगाड़ियों के लिए अलग रूट, पुलों और अंडरब्रिजों के निर्माण कार्य इसमें अहम होंगे।रेल बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि रेलवे में आय-व्यय का संचालन अनुपात 92 फीसदी के स्तर पर लाया जाएगा, जो अभी 90 प्रतिशत पर है। उन्होंने आम बजट में सरकार से 40 हजार करोड़ रुपये की मदद की उम्मीद भी जताई।
यात्री किराये एवं माल भाड़े से वित्त वर्ष 2015-16 में रेलवे की कमाई बजट लक्ष्य से 15,744 करोड़ रुपये कम रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2015-16 के बजट में 1.83 लाख करोड़ रुपये के लक्ष्य के मुकाबले मार्च के अंत तक वास्तविक कमाई 1.67 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। प्रभु ने कहा कि परिवहन में रेलवे की हिस्सेदारी जो 1980 में 62 प्रतिशत थी, 2012 में गिरकर 36 प्रतिशत हो गई। इससे भी दबाव बना हुआ है।
रेलवे ने 2016-17 के लिए किराये और माल भाड़े से 1.84 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है, जो 2015-16 के अनुमान से करीब 10 प्रतिशत अधिक है। इसमें माल ढुलाई से कमाई 1.11 लाख करोड़ रुपये और यात्री किराये व अन्य मदों से 73 हजार करोड़ रुपये आय रहने का अनुमान है।भारतीय रेल अपनी दो कंपनियों आईआरएफसी और रेल विकास निगम लिमिटेड के जरिए वर्ष 2016-17 के दौरान बाजार से 20 हजार करोड़ रुपये का ऋण जुटाएगी। यह चालू वित्त वर्ष में इस मद में जुटाई गई राशि के संशोधित अनुमान से 69 फीसदी अधिक है ।
रेल मंत्री ने कहा कि एलआईसी बेहद फायदेमंद शर्तों पर पांच साल के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये निवेश करने पर सहमत हो गया है। रेलवे परियोजनाओं को वित्त उपलब्ध कराने के लिए एक कोष स्थापित किया जाएगा।
रेलवे 2016-17 में 1.21 लाख करोड़ रुपये के पूंजी खर्च के लिए धन जुटाने के वास्ते अब रुपये में विदेशी बांड जारी कर धन जुटाएगी। रेलवे निवेश के लिए राज्यों के साथ मिलकर संयुक्त उद्यम के गठन, सार्वजनिक निजी भागीदारी वाले नए समझौते और बहुपक्षीय तथा द्विपक्षीय एजेंसियों की मदद लेने पर भी विचार कर रहा है।
प्रभु ने सबको बांटा थोड़ा-थोड़ा प्रसाद
महिलाएं-
33 % सीटें, प्रत्येक आरक्षित कोटे में महिलाओं के लिए होंगी
24 घंटे चलने वाली महिला सुरक्षा हेल्पलाइन 182 पूरे देश में होगी
दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर, टिकट छूट के लिए एक बार पंजीकरण
बीच की सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की जाएगी
महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए निर्भया फंड का इस्तेमाल होगा
वरिष्ठ नागरिक-
50 % लोअर बर्थ कोटा बढ़ाया गया वरिष्ठ नागरिकों का
120 सीटें उपलब्ध रहेंगी बुजुर्गों के लिए प्रत्येक ट्रेन में
पहले से ही ऑनलाइन व्हीलचेयर बुक करा सकेंगे
स्टेशनों पर एस्केलेटर-लिफ्ट की संख्या भी बढ़ाई जाएगी
बच्चे-
बच्चों के लिए विशेष भोजन की व्यवस्था पॉयलट प्रोजेक्ट के तौर पर
बेबी फूड, गर्म दूध, गर्म पानी भी मिलेगा रेलवे स्टेशनों पर
ट्रेनों के टॉयलेट में छोटे बच्चों के कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग बोर्ड होंगे
युवा/छात्र-
100 नए स्टेशनों पर वाईफाई सेवा इस साल
400 स्टेशनों पर अगले दो साल में वाईफाई
100 इंजीनियरिंग-एमबीए छात्रों को छह माह की इंटर्नशिप रेलवे में
महिलाओं-युवाओं के स्वयं सहायता समूह से सामान खरीदेंगे
तीर्थ यात्रा-
01 यात्रा में कई तीर्थस्थलों के पर्यटन का मौका मिलेगा आस्था सर्किट में
तीर्थस्थलों को जोड़ने के लिए आस्था सर्किट में नई ट्रेनें चलेंगी
रेलवे इस सर्किट में ट्रेनें चलाने के लिए राज्यों से भागीदारी भी करेगा
ई- टिकट-
72 सौ टिकट प्रति मिनट कराने की सुविधा दी, पहले दो हजार थी
01 लाख 20 हजार लोग एक साथ बुक कर सकते हैं टिकट
139 पर फोन करके भी रेल टिकट रद्द करा सकेंगे यात्री
मोबाइल एप से प्लेटफॉर्म और अनारक्षित टिकट खरीदने की सुविधा
रेल कर्मचारी
45,500 करोड़ रुपये देंगे सातवां वेतन आयोग लागू कर
कुलियों को अब सहायक कहा जाएगा, नई वर्दी मिलेगी
रेलकर्मियों को कौशल विकास प्रशिक्षण देकर उत्पादन बढ़ाएंगे
योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों को
पेपरलेस
1780 ऑटोमैटिक वेंडिंग और 225 कैश क्वाइन मशीनों से टिकट मिलेगा
टिकटिंग के अलावा सभी निविदाएं ऑनलाइन होंगी, कागजी बचत
रेलवे की भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन पहले ही शुरू
सभी वेंडरों को ऑनलाइन मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ा जाएगा
गो इंडिया स्मार्ट कार्ड से कैशलेस अनारक्षित और पीआरएस टिकट खरीदें
सुविधाएं-
ट्रेन में मिलने वाले खाने की जगह स्थानीय भोजन चुनने का विकल्प होगा
स्टेशन पर रिटायरिंग रूम की पहले ही ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकेगी
पत्रकारों के लिए रियायती पास की ई बुकिंग सेवा शुरू की जाएगी
2500 वॉटर वेंडिंग मशीनें विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर लगाई जाएंगी
एसएमएस से सफाई-
17 हजार बॉयो टॉयलेट महिला, बुजुर्ग, दिव्यांगों के लिए प्लेटफॉर्मों पर
एसएमएस कर कोच या टॉयलेट की सफाई व्यवस्था ट्रेनों में होगी
विकलांगों के लिए 11 प्रथम श्रेणी के स्टेशनों पर विशेष टॉयलेट बनेंगे
पहला बायो वैक्यूम टॉयलेट विकसित, डिब्रूगढ़ राजधानी में इस्तेमाल
सुरक्षा-
311 सीसीटीवी कैमरे स्टेशनों पर लगाए गए इस साल
सभी स्टेशनों को सीसीटीवी निगरानी में लाया जाएगा
परियोजनाओं पर निगरानी-सुरक्षा के लिए ड्रोन का इस्तेमाल
पांच साल में सबको कन्फर्म टिकट-
2020 तक सबको कन्फर्म टिकट का वादा किया
05 साल में सभी बड़ी लाइनों का काम पूरा हो जाएगा
05 साल में सभी मानवरहित क्रांसिंग खत्म की जाएंगी
21 स्टेशनों को जोड़ेंगे रिंग रेलवे से रिंग रोड की तर्ज पर

पैसेंजर ट्रेनों की रफ्तार दोगुनी होगी-
80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी पैसेंजर ट्रेनें
40 किमी औसत रफ्तार है पैसेंजर ट्रेनों की अभी
02 हजार किलोमीटर लाइन का विद्युतीकरण अगले साल
1600 किलोमीटर रेल लाइन विद्युतीकरण इस साल पूरा होगा
2500 किलोमीटर ब्राडगेज को मंजूरी का लक्ष्य पाने के करीब
सोशल मीडिया बना हथियार-
01 लाख शिकायतों का निपटारा रोजाना सोशल मीडिया से
एक लाख से ज्यादा शिकायतों का निपटारा सोशल मीडिया से रोजाना
17 जीएम और 68 डीआरएम भी ट्विटर-फेसबुक से जुड़े इसके लिए
01 लाख ग्राहकों का फीडबैक हर माह लिया जाता है फोन करके
दो मोबाइल एप पर सारी सेवाएं
प्रभु ने कहा कि रेलवे की सारी सेवाओं को दो एप पर समाहित किया जाएगा। एक एप टिकट बुक करने और दूसरा शिकायतों के निवारण के लिए होगा।
श्रीनगर तक सीधी रेल सेवा जल्द
पूर्वोत्तर क्षेत्र के राज्य मणिपुर और मिजोरम भी जल्द ब्राडगेज लाइन से जुड़ेंगे। श्रीनगर तक सीधी रेल सेवा जल्द शुरू की जाएगी। असम में बराक घाटी को जोड़ने वाली लुमडिंग-सिल्चर ब्राडगेज लाइन खुली।

Back to Top

Search