रुड़ी और अनिल अंबानी ने ‘राफेल’ में उड़ान भर हवा में दिखाई कलाबाजियां
ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली February 17, 2017 , by ख़बरें आप तककेन्द्रीय मंत्री और छपरा के सांसद राजीव प्रताप रुडी और भारत के शीर्ष उद्योगपतियों में से एक अनिल अंबानी ने ने बेंगलुरू में आयोजित एयर शो में लड़ाकू विमान राफेल उड़ाकर कीर्तिमान रच डाला. लड़ाकू विमान सुखोई के बाद राफेल उड़ाने वाले राजीव प्रताप पहले केन्द्रीय मंत्री बन गये हैं.
राजीव प्रताप रुड़ी 35 मिनट हवा में बिताए
रुडी ने लड़ाकू विमानों के युद्घ में पारंगत फ्रांसीसी पायलट टॉम संग भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों के बेड़े की रीढ़ बनने जा रहे राफेल के साथ आकाश में कलाबाजियां दिखाई. एयरो इंडिया के एयर शो में वे 22 हजार फीट की ऊंचाई पर करीब 35 मिनट तक आसमान में कलाबाजियां करते रहे.
आपको बता दें रुड़ी ने शाम 4.25 बजे राफाल के कॉकपिट में बैठे और लगभग 15 मिनट बाद उनका विमान रन-वे की ओर निकल पड़ा. कुछ ही पलों में रूड़ी राफेल के साथ हवा से बातें करने लगे. 35 मिनट तक हवा में कलाबाजियां दिखाने के बाद रुड़ी ने राफेल को शानदार एयरक्राफ्ट बताया.
उन्होंने कहा कि ऐसा लड़ाकू विमान कहीं नहीं देखा. आपको बता दें कि रूडी खुद एक कमर्शियल पायलट हैं और उन्हें बोइंग विमान उड़ाने का अनुभव है मगर 54 साल की उम्र में उन्होंने राफाल में उड़ान भरी.
अनिल अंबानी ने भी राफेल उड़ा दिखाई कलाबाजी
आपको बता दें कि अनिल अंबानी ने दिन में एक बजे राफेल में उड़ान भरी और लगभग 30 मिनट हवा में बिताए. राफेल से उड़ान भरने के बाद अनिल काफी खुश दिखे. उन्होंने कहा, “मैं ऐसी अपॉर्चुनिटीज की ओर देख रहा हूं, जिनमें मेक इन इंडिया के तहत इन फाइटर प्लेन को भारत में ही बनाने का मौका मिलेगा. ऐसा करके मुझे अपने देश, एयरफोर्स और नेवी की सेवा करने का मौका मिलेगा.”
फाइटर जेट उड़ाने वाले दूसरे इंडस्ट्रियलिस्ट
आपको बता दें कि अनिल अंबानी फाइटर जेट उड़ाने वाले दूसरे इंडस्ट्रियलिस्ट बन गए हैं. 10 साल पहले 2007 में रतन टाटा ने एयर शो के दौरान F-16 फाइटर प्लेन उड़ाया था. बता दें कि अनिल अंबानी मैराथन रनर के रूप में भी जाने जाते हैं और वो कई बार मैराथन दौड़ों में हिस्सा भी ले चुके हैं.
रिलायंस और फ्रांस की दसाल्ट एविएशन के बीच हुई है डील
बता दें कि रिलायंस डिफेंस और फ्रांस की दसाल्ट एविएशन के बीच डील हुई है. दसाल्ट को भारत को 36 राफेल प्लेन की सप्लाई करनी है. भारत और फ्रांस के बीच सितंबर 2016 में राफेल डील हुई. भारत 36 राफेल 59 हजार करोड़ रुपए में खरीद रहा है.
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स