रिमोट से नहीं, डायरेक्ट चलेगी मांझी सरकार : नीतीश
ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार May 21, 2014 , by ख़बरें आप तक बिहार की जीतन राम मांझी सरकार के रिमोट कंट्रोल के जरिये कार्य करने के भाजपा के आरोप को खारिज करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि नई सरकार पूरी जिम्मेदारी और स्वतंत्र रुप से कार्य करेगी, रिमोट कंट्रोल से नहीं. राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह की समाप्ति के बाद नीतीश ने भाजपा के मांझी सरकार के रिमोट कंट्रोल के जरिए कार्य करने के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि नई सरकार पूरी जिम्मेदारी और स्वतंत्र रुप से कार्य करेगी, रिमोट कंट्रोल से नहीं.
उन्होंने कहा कि सरकार अपने विवेक से चलेगी मंत्रिपरिषद और मुख्यमंत्री सोच.समझकर कार्य करेंगे और निर्णय करेंगे. नई सरकार बहुत जल्द विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लेगी. मेरी शुभकामना नई सरकार के साथ हैं. नीतीश ने अपनी जिम्मेदारी की ओर इशारा करते हुये कहा कि उनकी भूमिका सरकार एवं पार्टी के बीच समन्वय की रहेगी. सरकार को कोई बेवजह परेशान करेगा तो उसकी काट के लिए हम खडे रहेंगे.
उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव के पूर्व से ही कह रही थी कि पचास से अधिक जदयू विधायक उनके संपर्क में है. यदि जदयू विधायक उनके संपर्क में थे तो भाजपा ने जोड-तोड कर सरकार क्यों नहीं बना ली. नीतीश ने कहा इससे यह बात साबित हो गई है कि भाजपा झूठ और पाखंड पर आधारित राजनीति करती है. झूठ और अफवाह फैलाने में माहिर है. उनके पास कुछ नहीं है इसलिये अनाप-शनाप बोल रहे हैं.
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट पोस्ट
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
- भाजपा का बिहार में कुशवाहा जाति पर भरोसा कायम, नयी टीम में नहीं मिली महिलाओं को तवज्जो
- नरेंद्र मोदी ने पीएम पद से दिया इस्तीफा, 8 जून को मिल सकता है देश को नया प्रधानमंत्री
- गठबंधन (इंडिया) सीट बंटवारे पर सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही बात- खरगे
रीसेंट कमेंट्स