

राहुल गांधी की मानसरोवर यात्रा को गिरिराज सिंह ने कहा झूठ,तस्वीर को बताया फोटोशॉप
आमने सामने, उत्तराखंड September 7, 2018 , by ख़बरें आप तककांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा पर भारतीय जनता पार्टी शुरू से सवाल खड़ा कर रहा है. आज राहुल गांधी के कैलाश मानसरोवर यात्रा की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आया है. इस तस्वीर को लेकर बिहार के नवादा जिले के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विवाद खड़ा कर दिया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी की इस यात्रा को ‘फर्जी’ बताया है.
गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी की यात्रा की एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है. गिरिराज ने कहा है कि ‘ये तो फोटोशॉप है. छड़ी की परछाई गायब है.’ दरअसल, भाजपा नेता ने राहुल गांधी की एक तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में कांग्रेस अध्यक्ष एक छड़ी पकड़े हुए हैं. इस तस्वीर में दोनों व्यक्तियों की परछाई तो नजर आ रही है लेकिन छड़ी की परछाई गायब है.
ये तो फ़ोटोशॉप है …छड़ी की परछाईं ग़ायब है
बता दें कि राहुल गांधी ये तस्वीरें आज ही सुबह सोशल मीडिया पर शेयर हुई हैं. न्यूज एजेंसी ANI की ओर से जारी राहुल की मानसरोवर यात्रा की तस्वीरें और वीडियो जारी किए गए हैं. इस वीडियो में राहुल गांधी कैंप पर कुछ लोगों के साथ बातें करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में राहुल गांधी कुछ लोगों के साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए नजर आ रहे हैं. गिरिराज सिंह ने राहुल की इस तस्वीर को साझा किया है. और इसे फोटोशॉप बताया है.
भाजपा राहुल की इस यात्रा पर शुरू से ही निशाना साध रही है. भाजपा ने कहा है कि यात्रा पर गए राहुल गांधी वहां भी राजनीति करने से नहीं चूक रहे. जबकि भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल की कैलाश यात्रा को एक ढोंग बताया है. कांग्रेस पहले ही यह बता चुकी है कि राहुल गांधी शिवभक्त हैं. खुद राहुल गांधी ने कहा है कि कर्नाटक विधानसभा चुनावों के दौरान उनमें कैलाश मानसरोवर यात्रा करने की इच्छा जगी.
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-

रीसेंट पोस्ट
- संविधान,गांधी परिवार से लेकर केजरीवाल तक,पीएम मोदी ने विपक्ष को मुद्दों पर घेरा
- हरियाणा कैबिनेट ने वन्य जीव संरक्षण नियम को दी मंजूरी
- सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
रीसेंट कमेंट्स