Comments Off on राहुल के सामने स्मृति, सोनिया के टक्कर में अजय 4

राहुल के सामने स्मृति, सोनिया के टक्कर में अजय

आमने सामने, उत्तर प्रदेश, चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, राज्य, लोक सभा

आखिरकार भाजपा ने सोनिया और राहुल गांधी के सामने अपने चेहरे तय कर लिए। टीवी सीरियल की तुलसी यानी स्मृति ईरानी अमेठी से भाजपा उम्मीदवार होंगी। यहां आम आदमी पार्टी भी पूरी ताकत झोंक रही है। आप से कुमार विश्वास ने ताल ठोंक रखी है। दूसरी ओर रायबरेली से पार्टी ने स्थानीय चेहरे अजय अग्रवाल को मौका दिया है। वैसे यहां पहले चर्चा उमा भारती की थी, लेकिन कुछ नेताओं ने यह कहते हुए आपत्ति ली कि उन्हें झांसी से टिकट दिया जा चुका है। ऐसे में दो जगह से लड़ाना ठीक नहीं होगा। सुब्रमण्यम स्वामी का भी नाम चला, लेकिन अंतिम मुहर अजय अग्रवाल के नाम पर लगी। मशहूर टीवी कलाकार स्मृति ने 2004 लोकसभा चुनावों में दिल्ली के चांदनी चौक से चुनाव लड़ा था। यहां उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी कपिल सिब्बल ने हरा दिया था। इस बार भाजपा ने उन्हें उत्तर प्रदेश भेज दिया है। बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में सोमवार को इस बात का फैसला लिया गया।
स्मृति ईरानी को अमेठी से लड़ाने के भाजपा के फैसले से यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। आम आदमी पार्टी के कुमार विश्वास पहले से ही यहां राहुल गांधी को चुनौती दे रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ उमा भारती को उतारे जाने की अटकलें थी, लेकिन बैठक में स्थानीय प्रत्याशी को उतारे जाने पर सहमति बनी। बांदा से भैरो प्रसाद मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है।
पेशे से वकील। घर मुरादाबाद में है। बोफोर्स, तेलगी मामला, कॉमनवेल्थ और ताज कॉरोडोर मामले में सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल लगाई। रायबरेली से टिकट के लिए 19 मार्च को भाजपा के दफ्तर के सामने धरने पर बैठे थे।

Back to Top

Search