Comments Off on रायबरेली पहुंचे राहुल – प्रियंका कहा, मोदी जी ने आपका रोजगार छिन लिया 3

रायबरेली पहुंचे राहुल – प्रियंका कहा, मोदी जी ने आपका रोजगार छिन लिया

उत्तर प्रदेश, चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, विधान सभा

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बहन प्रियंका गांधी के साथ आज रायबरेली में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. राहुल ने केंद्र सरकार की नीतियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने नोटबंदी समेत रायबरेली में कई काम रोकने के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेवार ठहराया. राहुल गांधी ने पीएम मोदी के किसानों के कर्ज माफी के वादे की चर्चा करते हुए कहा हमने भी किसानों का कर्ज माफ किया है.
मोदी जी ने वाराणसी से किया वादा पूरा नहीं किया. भोजपुरी फिल्म सिटी का गंगा सफाई का वादा अधूरा रह गया. अब जब चुनाव आ रहे हैं तो मोदी जी को किसान याद आ रहे हैं. पीएम मोदी ने रायबरेली से लोगों का हक छिन लिया. फुडपार्क छिन लिया. मेड इन रायबरेली छिन लिया क्योंकि उन्हें बदला लेना था. मीडिया क्यों नहीं दिखाता क्या हुआ रायबरेली में रेल फैक्टरी का काम रोक दिया गया.
कांग्रेस के लिए रायबरेली महत्वपूर्ण रही है. यह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र है. गौरतलब है कि सपा-कांग्रेस गठबंधन कराने में प्रियंका गांधी की अहम भूमिका रही है और उन्होंने ही अखिलेश से बात करके गठबंधन को सुनिश्चित कराया है.

Back to Top

Search