Comments Off on रामविलास पासवान के दामाद अनिल कुमार साधु ने पार्टी के खिलाफ बगावत कर दी 4

रामविलास पासवान के दामाद अनिल कुमार साधु ने पार्टी के खिलाफ बगावत कर दी

आधीआबादी, चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के दामाद अनिल कुमार साधु ने पार्टी के खिलाफ बगावत कर दी है। साधु ने कहा है कि मैंने पासवान को एक दिन की मोहलत दी है। रविवार तक पार्टी नेतृत्व हमसे बात नहीं करता है तो मैं पार्टी से इस्तीफा दे दूंगा। साधु पार्टी में संसदीय बोर्ड के सदस्य और दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष हैं। टिकट नहीं मिलने से वे नाराज हैं।
साधु 2010 में वे लोजपा के टिकट पर मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे और 52 हजार वोट लाए थे। इस बार वे कुटंबा से टिकट चाहते थे, लेकिन यह सीट जीतन राम मांझी की पार्टी हम के खाते में चली गई। साधु को पार्टी ने संसदीय बोर्ड की बैठक में भी नहीं बुलाया था। साधु ने कहा कि पार्टी उन्हें और दलित सेना के पदाधिकारियों को सम्मान नहीं देती है तो वे लोजपा के सभी प्रत्याशियों के खिलाफ उम्मीदवार उतारेंगे। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी आशा पासवान भी बिहार भर में भ्रमण करेगी और लोजपा प्रत्याशियों के खिलाफ आवाज बुलंद करेगी।

Back to Top

Search