राधामोहन सिंह का शर्मनाक बयान, ‘प्रेमप्रसंग के चलते किसानों ने की आत्महत्या’
कृषि / पर्यावरण, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें July 24, 2015 , by ख़बरें आप तकमुसीबतों से घिरी भारतीय जनता पार्टी के लिए उस वक्त शर्मनाक स्थिति पैदा हो गई जब उनके कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने विवादित बयान दिया। राधामोहन सिंह ने कहा कि किसान प्रेम प्रसंग व नपुंसकता की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं । उन्होंने राज्यसभा में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में यह उत्तर दिया। इस साल तकरीबन 1400 से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है। कृषि मंत्री ने अपने लिखित जवाब में कहा नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो के अनुसार किसानों की खुदकुशी की वजह उनकी पारिवारिक समस्या, बीमारी, दवाई, दहेज, प्रेम प्रसंग व नपुंसकता है जिसके चलते किसानों ने आत्महत्या की। हालांकि उन्होंने कर्ज को भी मौत की एक वजह माना।
विपक्षी दलों ने कृषि मंत्री के बयान का कड़ा विरोध किया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सिंह के बयान पर कहा कि प्रधानमंत्री को चाहिए कि उनके मंत्री किसानों के घर जाए और देखें कि क्या हालात हैं। वहीं कांग्रेसी नेता राज बब्बर ने कहा कि मैं नहीं समझता कोई अन्य दल भाजपा की तरह असंवेदनशील मानसिकता का हो सकता है। दूसरी तरफ जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि हम इस बयान को गंभीरता से ले रहे हैं, हम इस पर नोटिस देंगे। इस बीच राधामोहन सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि हमने वही आंकड़े व विवरण दिए हैं जो हम नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो देता है। संसद में विपक्ष के हमले झेल रही भाजपा के लिए यह बयान नई मुसीबतें खड़ी कर सकता है।
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स