Comments Off on राज्य में शराबंदी लागू कर सरकार ने अच्छा काम किया: राज्यपाल 1

राज्य में शराबंदी लागू कर सरकार ने अच्छा काम किया: राज्यपाल

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने कहा है कि राज्य में शराबबंदी कानून लाकर राज्य सरकार ने अच्छा काम किया है और इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बधाई के पात्र हैं। राज्यपाल श्री र्कोंवद रविवार को यहां स्थानीय बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को जन्म से ही मानवाधिकार प्राप्त है। राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान देश में मानवाधिकारों के क्षेत्र में काफी मजबूती से काम कर रहा है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री सह मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. जगन्नाथ मिश्र को इस संस्थान को ऊंचाई तक ले जाने के और मानवाधिकारों के लिए सतत काम करते रहने के लिए बधाई दी।
उन्होंने लोगों से जात-पात से ऊपर उठकर शोषितों और पीड़ितों के लिए काम करने की अपील की। उनका कहना था कि देश के संविधान ने सभी को समान अधिकार दिए हैं। असंतोष तब फैलता है जब किसी के अधिकार का हनन होता है।
इस मौके पर पूर्व सीएम डा. मिश्र ने कहा कि शासन और सत्ता के लोग मानवाधिकार के प्रति गंभीर नहीं हैं। वे लोग केवल अपने स्वार्थवश काम करते हैं। शोषित व्यक्ति न्याय पाने के लिए थाने से लेकर एसपी, डीएम कार्यालय तक भटकता रहता है लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि पदाधिकारी इस तरह के मामले में संवेदनशीलता नहीं दिखाते।
उन्होंने कहा कि कानून तो बन जाते हैं लेकिन उनको पालन कराने वाले अगर संवेदनशील नहीं होंगे तो कानून मजाक बनकर रह जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि पीएम मोदी ने देश का नाम अंतराष्ट्रीय पटल पर ऊंचा किया है। पूर्व की सरकार ने तो देश का नाम डूबा कर रख दिया था।
सम्मेलन के दूसरे सत्र का विषय प्रवेश कराते हुए पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने इशारों-इशारों में राज्य सरकार पर हमला बोला कहा कि मानवाधिकार के बारे में सिर्फ नारे लगाने से काम नहीं चलेगा। उन्होंने सरकार की अनेक योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हो रहा है। सरकार के स्तर से केवल भाषणबाजी हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में 20 प्रतिशत लोगों के घरों में आज भी शौचालय नहीं हैं।

Back to Top

Search