Comments Off on राज्यसभा में उठी जेपी के गांव जाने वाले एकमात्र सड़क को बचाने की मांग 2

राज्यसभा में उठी जेपी के गांव जाने वाले एकमात्र सड़क को बचाने की मांग

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

राज्यसभा में आज जदयू के एक सदस्य ने स्वतंत्रता सेनानी और संपूर्ण क्रांति के प्रणेता जयप्रकाश नारायण के गांव सिताब दियारा तक जाने वाली एकमात्र सड़क को दुरुस्त करने की मांग उठायी. शून्यकाल के दौरान जदयू के हरिवंश ने कहा कि जेपी का गांव सिताब दियारा देश के बड़े गांवों में से एक है. कुल 27 टोलों वाला यह गांव उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर है.
जदयू सांसद ने कहा, इसे जयप्रकाश नगर भी कहा जाता है. इस गांव के समीप से बहने वाली घग्घर नदी पर बिहार सरकार की ओर से बांध बनवाया गया है, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से समुचित व्यवस्था नहीं किये जाने की वजह से इस गांव में अक्सर बाढ़ आती है और गांव की ओर जाने वाली एकमात्र सड़क बदहाल हो चुकी है. हरिवंश ने सरकार से तत्काल इस ओर ध्यान देने की मांग की. विभिन्न दलों के सदस्यों ने उनके इस मुद्दे से स्वयं को संबद्ध किया.

Back to Top

Search