Comments Off on राज्यसभा के लिए शरद का नामांकन आज,बागी भी मैदान में आने को तैयार 9

राज्यसभा के लिए शरद का नामांकन आज,बागी भी मैदान में आने को तैयार

आमने सामने, चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार

राज्यसभा के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव आज तीन बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उनके अलावा पार्टी के दो अन्य उम्मीदवार पवन वर्मा और गुलाम अली बलियावी भी नामांकन दाखिल करेंगे। पार्टी ने रविवार रात इन तीनों नामों पर अपनी मुहर लगाई थी।
राज्य सभा चुनाव दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। जद यू से निकाले गए शाबिर अली भी चुनाव मैदान में कूद चुके हैं। वह बागियों के दम पर ताल ठोंक रहे हैं। इसके अलावा जहानाबाद से जद यू के टिकट पर चुनाव लड़ चुके अनिल शर्मा भी पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ सकते हैं। जद यू ने अपने तीन उम्मीदवार घोषित कर रखे हैं। अब दो नए उम्मीदवारों के सामने आने से चुनाव काफी दिलचस्पन मोड पर पहुंच गया है।

Back to Top

Search