Comments Off on राज्यभर में इंटर की परीक्षा शुरू 0

राज्यभर में इंटर की परीक्षा शुरू

कैरियर, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

राज्यभर में बुधवार से इंटर की परीक्षा शुरू हो जाएगी। पहले दिन बायोलॉजी, इंटरप्रेन्योरशिप, दर्शनशास्त्र व आरबीएच की परीक्षा होगी। छात्रों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले पहुंचने का निर्देश दिया गया है।
शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। पूरे राज्य से इंटर के तीनों संकायों को मिलाकर परीक्षा में 11 लाख 57 हजार 950 परीक्षार्थी शामिल होंगे। राज्य में परीक्षा के लिए 1109 केंद्र बनाए गए हैं। पटना से 62 हजार 491 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए 71 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू रहेगी। केंद्र से सौ मीटर की परिधि में कोई दुकानें नहीं खुलेगी। बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. लालकेश्वर प्रसाद का कहना है कि कदाचार होने पर संबंधित जिले के पदाधिकारी नपेंगे।
परीक्षा कार्यक्रम
तिथि विषय
24 फरवरी जीव विज्ञान व इंटरप्रेन्योरशिप, दशर्नशास्त्र व आरबीएच
25 फरवरी लैंग्वेज सब्जेक्ट, कंप्यूटर साइंस, मल्टीमीडिया,एंड वेब, टेक्नोलॉजी व फाउंडेशन कोर्स
26 फरवरी भौतिकी व योग और शारीरिक शिक्षा, इतिहास व अंग्रेजी
27 फरवरी एनआरबी एंड एमबी, एकाउंटेंसी व वोकेशनल ट्रेड-1
29 फरवरी रसायनशास्त्र, राजनीतिक विज्ञान व वोकेशनल ट्रेड- 2
01 मार्च म्यूजिक, बिजनेस स्टडीज, व भूगोल
02 मार्च लैंग्वेज सब्जेक्ट, मनोविज्ञान व वोकेशनल ट्रेड-3
03 मार्च एनआरबी एंड एमबी,समाज शस्त्र व रिलेटेड सब्जेक्ट
04 मार्च गणित, अर्थशास्त्र
05 मार्च गृह विज्ञान व अर्थशास्त्र

Back to Top

Search