Comments Off on राजस्व विभाग में 6308 कर्मियों का हुआ चयन, 1234 ने दिया योगदान, 4715 नए कर्मियों को अबतक दी जा चुकी है ऑनलाइन ट्रेनिंग 0

राजस्व विभाग में 6308 कर्मियों का हुआ चयन, 1234 ने दिया योगदान, 4715 नए कर्मियों को अबतक दी जा चुकी है ऑनलाइन ट्रेनिंग

कैरियर, बिहार

राजस्व और भूमि सुधार विभाग में जल्द ही 6308 नए कर्मी तैनात होंगे। विभाग ने 6500 कर्मियों की बहाली के लिए आवेदन मंगाया था। फिलहाल 6308 कर्मियों का चयन कर लिया गया है। इनमें से 4715 कर्मियों काे ऑनलाइन प्रशिक्षण दिलाया गया है और 1234 ने विभाग में अपना योगदान कर दिया है। यह जानकारी राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि सभी 534 अंचलों में ऑनलाइन दाखिल-खारिज की कार्रवाई चल रही है। लगभग 3.67 करोड़ जमाबंदियों में दर्ज विवरणी को डिजिटाइज्ड किया गया है। अबतक दाखिल-खारिज के लिए 32,92,945 याचिकाएं ऑनलाइन दायर की गईं। इनमें से 25,38,978 मामलों का निपटारा कर दिया गया है। अबतक जिन कर्मियों ने विभाग में अपना योगदान दिया है, उनमें 213 एएसओ, 319 कानूनगो और 700 अमीन हैं। राज्य के सभी अंचलों में ऑनलाइन माध्यम से लगान भुगतान सुविधा शुरू कर दी गई है।
92,498 परिवारों को घर के लिए उपलब्ध कराई गई जमीन
एक अप्रैल से 27 जुलाई तक 6,92,914 रैयतों को लगान रसीद दी गई। इससे 12 करोड़ 5 लाख 16 हजार 820 रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई है। ऑनलाइन प्रकाशित डिजिटाइज्ड जमाबंदी पंजियों में त्रुटियों के सुधार के लिए परिमार्जन पोर्टल विकसित किया गया है। अबतक 51,304 शिकायतें मिलीं, जिनमें 16,461 का निपटारा किया गया। अभियान बसेरा के तहत 1,29,880 परिवारों को वासभूमि रहित पाया गया। इनमें से 92,498 को जमीन उपलब्ध कराई गई।

Back to Top

Search