Comments Off on राजनाथ सिंह ने गृह मंत्री के रूप में संभाला कार्यभार 2

राजनाथ सिंह ने गृह मंत्री के रूप में संभाला कार्यभार

ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

राजनाथ सिंह ने गुरुवार को केन्द्रीय गृह मंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया। लखनऊ लोकसभा सीट से चुनाव जीते 62 वर्षीय राजनाथ ने इस महत्वपूर्ण मंत्रालय में सुशील कुमार शिन्दे का स्थान लिया है। गृह मंत्रालय देश की आंतरिक सुरक्षा के अलावा पाकिस्तान, चीन, भूटान, नेपाल और बांग्लादेश से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा का जिम्मा संभालता है।
कार्यभार संभालने के बाद राजनाथ ने संसद के निकट देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। गृह मंत्रालय में केन्द्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी की अगुवाई में वरिष्ठ अधिकारियों ने गुलदस्ता देकर राजनाथ का स्वागत किया।
राजनाथ ने कहा कि सरदार पटेल जी का देश की एकता के लिए योगदान जबर्दस्त था। उन्होंने देश के लिए जो कुछ किया, उसे चुकाया नहीं जा सकता। सरदार पटेल देश के पहले गृह मंत्री थे और मैं कार्यभार संभालने से पहले उनका आशीर्वाद लेकर यहां आया हूं। इस बीच गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजु ने भी आज ही कार्यभार संभाल लिया।
राजनाथ के सामने जो तात्कालिक मुद्दे हैं, उनमें नक्सल हिंसा, देश में आतंकवादी गतिविधियां, पाकिस्तान से घुसपैठ, बांग्लादेश से अवैध आव्रजन से निपटना तथा खुफिया जानकारी एकत्र करने के तंत्र को मजबूत करना शामिल हैं। दो बार भाजपा के अध्यक्ष रहे राजनाथ गृह मंत्री के नाते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति के सदस्य होंगे। सुरक्षा मसलों पर यह देश की निर्णय लेने वाली शीर्ष इकाई है।

Back to Top

Search