राजधानी में सर्दी का सितम, कोहरे से रेल-हवाई यातायात बाधित
Uncategorized January 7, 2017राजधानी पटना में शुक्रवार से ही बढ़ी ठंड का असर आज शनिवार को भी जारी है. सर्द हवाओं ने कनकनी बढ़ा दी है. वहीं घने कोहरे से विजिबिलिटी बेहद घट गई है. राजधानी सहित गया, सुपौल, फारबिसगंज और सबौर में कोल्ड डे जैसे हालात बन चुके हैं.शुक्रवार को पटना में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री नीचे 19 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री था. नेपाल, बंगाल और झारखंड से आई हवाओं के कारण कनकनी बढ़ी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार सात किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही दक्षिणी-पूर्वी हवाओं के कारण कोहरा बढ़ने की संभावना है.
राजधानी में शुक्रवार की रात 10 बजते ही शहर में घना कोहरा छा गया जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गयी. कोहरे की मार ने बस, ट्रेन, प्लेन सबकी रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया. कोहरे के साथ ही देर रात तक कनकनी बढ़ जाने के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया. पिछले चार दिनों से पटना का मौसम बेहतर था और कोहरे का असर भी कम देखने को मिला. दिन में धूप खिलने की वजह से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली थी. लेकिन, शुक्रवार की रात अचानक मौसम में तेज बदलाव देखने को मिला जो आज भी जारी है.
ट्रेनें लेट, हवाई यातायात भी बाधित
मगध और पूर्वा एक्सप्रेस 4 घंटे लेट तो पटना राजधानी तीन घंटे की देरी से चल रही है वहीं दिल्ली से पटना को आने वाली सम्पूर्णक्रांति एक्सप्रेस भी काफी देरी से चल रह है. इसके अलावा हावड़ा राजधानी 5 घंटे, शताब्दी साढ़े 3 घंटे की देरी से चल रही हैं. यात्री परेशान हैं और लगातार पूछताछ कर रहे हैं. फिलहाल अभी तापमान में लगातार गिरावट और कोहरे के हालात बने रहने की संभावना है. इसीलिए ट्रेनों को लेकर सतर्क रहें और पूछताछ करने के बाद ही स्टेशन के लिए रवाना हों. बिना पूछताछ किए घर से निकलने की स्थिति में स्टेशन पर घंटों इंतजार करना पड़ सकता है. वहीं हवाई यातायात की बात करें तो पटना हवाईअड्डे से उड़ान भरने वाले विमानों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है. घने कोहरे की वजह से कई विमान अपने समय से देरी से उड़ान भरने को मजबूर हैं.
विजिबिलिटी 50 मीटर तक
राजधानी.में शनिवार की सुबह घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर पर पहुंच गई. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इसमें हाइवे पर गाड़ी चलाना बेहद खतरनाक है. सुबह 8 बजे के बाद मिष्ट हो जाता है. इसमें विजिबिलिटी पांच से छह सौ मीटर तक हो जाती है.
अभी और बढ़ेगी ठंड, बादल भी छाएंगे
पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार के ज्यादातर शहरों का तापमान तेजी से नीचे गिर रहा है. मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 17 डिग्री पर पहुंच चुका है. वहीं गया का न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस रहा. यूपी सहित दूसरे राज्यों से चल रही हवाओं के कारण बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है. इसका असर 9 जनवरी से बिहार में दिखेगा. इससे बिहार में भी बादल छाने की संभावना है.
रीसेंट कमेंट्स