Comments Off on राजधानी एक्सप्रेस हादसे में 4 लोगों की मौत, दुर्घटना के बाद अब शुरू हुई राजनीति 4

राजधानी एक्सप्रेस हादसे में 4 लोगों की मौत, दुर्घटना के बाद अब शुरू हुई राजनीति

अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार

दिल्‍ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्‍सप्रेस की 11 डिब्‍बे बेपटरी हो जाने से 4 की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गये हैं. हादसा बिहार के छपरा जिले के पास हुई. बताया जा रहा है कि डिब्‍बे के नीचे दबे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. हादसा देर रात लगभग 2:07 बजे की है.
इस संबंध में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री को जानकारी दी. गृह मंत्री ने कहा कि घटना में माओवादियों का हाथ नहीं लगता है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि छपरा से ट्रेन के खुलने के महज दो मिनट के अंदर घटना घटी. घटना के पीछे नक्सलियों का हाथ बताया जा रहा है. रेलवे चेयरमैन अरूणेंद्र कुमार ने बताया कि घटना स्थल पर गढ्ढा पाया गया है साथ ही वहां पटरी उखड़ी हुई पायी गई है. इसके आधार पर यह कहा जा सकता है कि इसके पीछे किसी की साजिश हो सकती है.हादसे के कुछ देर बाद राहत कार्य शुरू हो गयी थी. दबे लोगों को बाहर निकालने का कार्य किया जा रहा है. घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने हादसे के पीछे साजिश की आशंका व्‍यक्‍त की है. उनके अनुसार इस वारदात को माओवादियों ने अंजाम दिये हैं. फिलहाल हादसा स्‍थल पर रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं. इधर रेल मंत्रालय ने मृतकों को 2-2 लाख रुपये मुआवजे देने की घोषणा की है. जबकि गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपये की मदद दी जाएगी.
रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया कि बीती रात करीब 2 बजे ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. बी-1, बी-2, बी-3, बी-4 और पैंटरी कार समेत पांच डिब्बे उलट गए जबकि बी-5 से बी-10 तक छह दूसरे डिब्बे और पावर कार, स्टेशन पर पटरी से उतर गए. यह जगह पटना से करीब 75 किलोमीटर दूर हुई है. उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारण का अब तक पता नहीं चला है. रेल मंत्री सदानंद गौडा ने हादसे में लोगों के मरने पर दुख जताया है.
लालू ने कहा
उन्होंने रेल प्रशासन को घायल यात्रियों को हरसंभव इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. पूर्व मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और चिकित्सा दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और राहत एवं बचाव अभियान की देखरेख कर रहे हैं. पीडितों एवं दूसरे यात्रियों के परिवारों को सूचना उपलब्ध कराने के लिए छपरा, समस्तीपुर, हाजीपुर, सोनपुर, बरौनी, मुजफ्फरपुर, लखनउ, वाराणसी, बलिया, गुवाहाटी, ढिब्रूगढ, तिनसुकिया, मरियानी, दीमापुर, लुमडिंग, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुडी और कटिहार में हेल्पलाइन शुरु की गयी हैं.
हेल्पलाइन नंबर
-हाजीपुर— 0622-4272230
-मुजफ्फरपुर— 0621-2213034
-नई दिल्ली— 011-23342954
-मुरादाबाद— 0591-1072
-कटिहार— 06452-230068
-न्यूजलपाईगुड़ी— 0353-2691808
-छपरा— 06152-243409, 06152-237807, 9771443941
-बलिया— 05498-223024, 09794843923
-गाजीपुर सिटी— 0548-2223435, 09794843922
-वाराणसी— 0542-2226778, 0542-2224742

Back to Top

Search