

राजद विधानमंडल की बैठक कल, सभी को अनिवार्य रूप से शामिल होने की हिदायत
ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार July 25, 2017 , by ख़बरें आप तकबिहार में सियासी घमासान थमा नहीं है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर राजद की ओर से हमला भी कम नहीं हुआ है. बावजूद इसके सीएम नीतीश दिल्ली गए हुए हैं. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने गए हैं. संभव है कि कांग्रेस की प्रेसिडेंट सोनिया गांधी से भी मुलाकात होगी. इन सब के बीच बिहार में भी राजद ने अपने विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कल 12 बजे विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है. इसमें राजद के सभी विधायकों और विधान पार्षदों को अनिवार्य रूप से शामिल होने को कहा गया है. कहा तो यह गया है कि मानसून सत्र को लेकर चर्चा की जाएगी. पर, सूत्रों की माने तो बिहार में चल रहे सियासी घमासान पर कुछ बड़ा निर्णय लिया जा सकता है. दरअसल, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी पहले से दिल्ली में जमे हैं. इन विवादों के बीच वे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिले. अब आज सीएम नीतीश कुमार भी सोनिया गांधी से मिलने वाले हैं.
माना जा रहा है कि सोनिया गांधी के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझ सकता है. सोनिया गांधी चाहती हैं कि बिहार में महागठबंधन बना रहे. पर, इसके लिए राजद या जदयू में से किसी एक को झुकना पड़ेगा. यह कयास लगाया जा रहा है कि सोनिया गांधी और नीतीश की मुलाकात के बाद यह साफ़ हो जाएगा कि महागठबंधन रहेगा या टूट जाएगा. शायद, इसके बाद सीएम नीतीश कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं.
इधर, सभी आशंकाओं को देखते हुए राजद ने भी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इसके लिए उन्होंने अपने विधानमंडल की अनिवार्य बैठक बुलाई है. जिसमें कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. आपको बता दें कि राजद ने अपना स्टैंड पहले ही क्लियर कर दिया है कि तेजस्वी यादव किसी भी हालात में इस्तीफा नहीं देंगे. उधर, जदयू भी तना हुआ है और स्पष्ट किया है कि तेजस्वी यादव को चुप्पी तोड़ कर सफाई देनी चाहिए. भ्रष्टाचार पर जीरो टोलेरेंस की नीति पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा. अब सबकी निगाहें राजद की बैठक और सोनिया गांधी व नीतीश कुमार की मुलाकात पर टिकी हुई हैं.
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-

रीसेंट पोस्ट
- संविधान,गांधी परिवार से लेकर केजरीवाल तक,पीएम मोदी ने विपक्ष को मुद्दों पर घेरा
- हरियाणा कैबिनेट ने वन्य जीव संरक्षण नियम को दी मंजूरी
- सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
रीसेंट कमेंट्स