Comments Off on राजद की बैठक से नदारद रहे तेजस्वी, कई नेताओं ने जताई नाराजगी 2

राजद की बैठक से नदारद रहे तेजस्वी, कई नेताओं ने जताई नाराजगी

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

राबड़ी ने कहा-शनिवार को भी जारी रहेगी बैठक, तेजस्वी रहेंगे मौजूद
राजद प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने तेजस्वी के गायब रहने के सवाल पर चुप्पी साध ली
शुक्रवार को 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर हुई राजद की बैठक से तेजस्वी गायब रहे। इसको लेकर कई वरिष्ठ नेताओं ने नाराजगी भी जताई। पार्टी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा तेजस्वी के नहीं रहने से फर्क तो पड़ता है। राजद प्रदेश अध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने महत्वपूर्ण बैठक से तेजस्वी के गायब रहने के सवाल पर चुप्पी साध ली। हालांकि, राबड़ी देवी ने कहा कि ये बैठक शनिवार को भी जारी रहेगी और तेजस्वी इसमें शामिल होंगे। तेजस्वी के अलावा इस बैठक में तेज प्रताप और मीसा भारती भी शामिल नहीं हुई। बैठक में राजद के आधे विधायक नदारद थे।
करीब 4 घंटे तक चली बैठक में वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों में राजद की भूमिका पर वरीय विधायकों, नेताओं और पुराने जिलाध्यक्षों की राय ली गई। राजद के सदस्यता अभियान को लेकर भी चर्चा हुई। 2020 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी को किस तरह मजबूत किया जाए इसको लेकर भी बातचीत हुई। लोकसभा चुनाव में सूपड़ा साफ होने के बाद पार्टी को फिर से मजबूत करने को लेकर नेताओं ने अपनी राय दी।

Back to Top

Search