Comments Off on रांची विश्वविद्यालय के 29वां दीक्षांत समारोह में बेटियों का दबदबा 1

रांची विश्वविद्यालय के 29वां दीक्षांत समारोह में बेटियों का दबदबा

कैरियर, झारखंड, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार

रांची विश्वविद्यालय के 29वां दीक्षांत समारोह में बेटियों का दबदबा रहेगा। 20 जनवरी को आयोजित इस दीक्षांत में समारोह में 2013 के जेनरल, प्रोफेशनल, वोकेशनल व मेडिकल कोर्स के जिन 37 टॉपरों को गोल्ड मेडल मिलेगा, उनमें 29 छात्राएं हैं। जेनरल, प्रोफेशनल श्रेणी के बेस्ट ओवर ऑल परफॉर्मेंस में भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है।
दीक्षांत समारोह में जनवरी 2014 तक के उत्तीर्ण 19,785 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां बांटी जाएंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू होंगी।
इन्हें मिलेगा गोल्ड मेडल : दीक्षांत समारोह में 2013 कि जेनरल, प्रोफेशनल, वोकेशनल व मेडिकल कोर्स के 37 टॉपरों को गोल्ड मेडल दिया जाना है। जिन्हें गोल्ड मेडल मिलेगा, उनमे- तनु कुमारी (बेस्ट ग्रेजुएट इन साइंस), कृतिकला गुप्ता (बेस्ट ग्रेजुएट इन सोशल साइंस), श्वेता भारती (बेस्ट गेुजुएट इन ह्यूमिनिटीज), अलका कुमारी (बेस्ट ग्रेजुएट इन कॉमर्स), वंदना तनेजा (बेस्ट ग्रेजुएट इन एजुकेशन), गौरव कुमार सिंह (बेस्ट ग्रेजुएट इन इंजीनियरिंग), ग्रामले अमोल (एमडी/एमएस), पूनम मोहंती (बेस्ट ग्रेजुएट इन मेडिकल), गायत्री कुमारी (बेस्ट ग्रेजुएट इन लॉ), तनु कुमारी (ओवर ऑल बेस्ट ग्रेजुएट, जेनरल), नेहा झा (ओवरऑल बेस्ट ग्रेजुएट प्रोफशनल), श्वेता कुमारी (पीाजी एंथ्रोपोलॉजी), श्वेता गुहा रॉय (पीजी इकोनॉमिक्स), कंचन कच्छप (पीजी भूगोल), रीना रानी महतो (पीजी इतिहास), श्वेता संतोष जेना (पीजी होमसाइंस), राजेश कुजूर (पीजी राजनीतिशास्त्र), रूमाना खातून (पीजी मनोविज्ञान), श्रद्धा रानी कश्यप (पीजी समाजशास्त्र), सुब्रता गोराई (पीजी बांग्ला), नेहा टोप्पो (पीजी अंगे्रजी), श्वेता शर्मा (पीजी संस्कृत), शंभु कुमार साहू (पीजी हिंदी), गुड़िया कुमारी (पीजी दर्शनशास्त्र), मोहम्मद साबिर अंसारी (पीजी उर्दू), चंद्रकांत अधिकारी (पीजी टीआरएल), सुप्रिया साधु (एमकॉम), जेबा एखलाक (पीजी बॉटनी), संदीपा गुप्ता (पीजी केमिस्ट्री), अभिलाषा शालिनी लकड़ा (पीजी जियोलॉजी), नाजिया तबस्सुम (पीजी गणित), प्रिया कुमारी (पीजी फिजिक्स), शाइनी ईसी कच्छप (पीजी जूलॉजी), नाजिया तबस्सुम (ओवरऑल बेस्ट मास्टर डिग्री होल्डर, जेनरल कोर्स) प्रकृति (बेस्ट मास्टर डिग्री होल्डर, प्रोफेशनल कोर्स), पूनम मोहंती (ओवरऑल टॉपर इन एमबीबीएस सावित्री देवी गुप्ता गोल्ड मेडल), प्रियंका कुमारी (डॉ ब्र२ोश्वर प्रसाद मेमोरियल गोल्ड मेडल)।

Back to Top

Search