Comments Off on रांची में बारिश, झारखंड के इन एक दर्जन जिलों में चलेगी आंधी, होगी वर्षा 3

रांची में बारिश, झारखंड के इन एक दर्जन जिलों में चलेगी आंधी, होगी वर्षा

कृषि / पर्यावरण, झारखंड, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

झारखंड की राजधानी रांची समेत एक दर्जन जिलों का मौसम बदलने वाला है. देर शाम तक इन जिलों में आंधी चलेगी. बादल गरजेंगे और बारिश भी होगी. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. विभाग ने जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसमें कहा गया है कि बोकारो, रामगढ़, रांची, सराईकेला, पूर्वी सिंहभूम, साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा, दुमका, देवघर, धनबाद और जामताड़ा जिले में रविवार शाम तक 50 किलोमीटर की गति से हवा चलेगी. गरज के साथ इन जिलों में बारिश भी हो सकती है.
विभाग ने एक मई तक का जो पूर्वानुमान जारी किया, उसमें कहा गया है कि हर दिन किसी जिले में तेज हवाएं चलेंगी, तो किसी जिले में आंधी आयेगी. हर दिन किसी न किसी जिले में गरज के साथ छींटे पड़ेंगे. सोमवार और मंगलवार को कुछ जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान झारखंड की राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में आसमान में बादल छाये रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. 30 अप्रैल और एक मई को यहां का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 डिग्री सेल्सियस और 22 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जतायी गयी है, जो रविवार (29 अप्रैल) की तुलना में एक डिग्री कम है.

Back to Top

Search