Comments Off on रबी फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को डीजल पर अनुदान मिलेगा 1

रबी फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को डीजल पर अनुदान मिलेगा

कृषि / पर्यावरण, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

रबी फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को डीजल पर अनुदान मिलेगा। एक लीटर डीजल पर तीस रुपये का अनुदान किसानों को मिलेगा। एक एकड़ फसल की सिंचाई के लिए दस लीटर तक डीजल पर अनुदान किसान ले सकते हैं।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में कृषि विभाग के इस पर प्रस्ताव पर मुहर लग गई। कैबिनेट ने इसके लिए 115 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। सरकार ने धान की फसल सिंचाई के समय डीजल अनुदान के लिए 315 करोड़ रुपये की व्यवस्था की थी। रबी के लिए स्वीकृत पैसा भी उसी राशि में समायोजित की जाएगी।
बैठक के बाद प्रधान कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि सभी रबी फसलों की दो सिंचाई के लिए डीजल अनुदान मिलेगा। लेकिन गेहूं की फसल में तीन सिंचाई के लिए यह व्यवस्था की गई है। खास बात यह है कि गेहूं बुआई के पहले भी एक पटवन के लिए डीजल अनुदान का लाभ किसान ले पाएंगे। ऐसी व्यवस्था सरकार ने खेतों में नमी की कमी के कारण की है।
राज्य में खरीफ की खेती के समय औसत से लगभग तीस प्रतिशत कम वर्षा हुई। इसका प्रभाव रबी फसल पर भी पड़ा तय है। खेतों में नमी की कमी के कारण गेहूं की बुआई प्रभावित होने की उम्मीद है। इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने गेहूं की बुआई के पहले भी एक पटवन करने के लिए डीजल अनुदान की व्यवस्था की है। रबी में पानी की जरूरत कम होती है बावजूद अपेक्षाकृत गेहूं में पानी की जरूरत अधिक होती है। लिहाजा सरकार ने गेहूं की तीन सिंचाई के लिए डीजल अनुदान देने का प्रावधान किया है।

Back to Top

Search