Comments Off on रणबीर को चिकोटी क्यों काटना चाहते हैं पापा ऋषि कपूर 8

रणबीर को चिकोटी क्यों काटना चाहते हैं पापा ऋषि कपूर

बॉलीवुड, बॉलीवुड गैलरी, मनोरंजन, मुम्बई

फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में रणबीर कपूर एक सीन में अपने पिता की फिल्म ‘चांदनी’ की नकल उतारते नजर आ रहे हैं। रणबीर और अनुष्का के एक गाने को ‘चांदनी’ फिल्म के एक सीन की तरह फिल्माया गया है।इस सीन को लेकर ऋषि कपूर और रणबीर कपूर के प्रशंसकों ने खुब तारिफ भी है। एक ट्विटर यूजर ने तो फिल्म के उस दृश्य का वीडियो साझा किया है, यूजर ने लिखा है ये ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का सबसे अच्छा भाग है।
ऋषि कपूर ने भी ‘चांदनी’ के एक दृश्य की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में नकल उतारने के बाद इसका जवाब दिया है। उन्होंने उस यूजर के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा है ‘हां, वो मेरा बेटा है जिसने मेरे दृश्य पर ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में हाथ आजमाया है। जल्दी ही मैं उसके दृश्य पर हाथ आजमाऊंगा। वैसे ही उसकी काटूंगा।’
फिल्मकार करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ शुक्रवार को रिलीज हुई है और पहले हफ्ते में इतने 35.60 करोड़ की कमाई की है। इस फिल्म में ऐश्वर्या रॉय बच्चन और पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान भी हैं।

Back to Top

Search