Comments Off on योजना आयोग के पूर्व सदस्य आैर नौकरशाह एनके सिंह होंगे 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष 3

योजना आयोग के पूर्व सदस्य आैर नौकरशाह एनके सिंह होंगे 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष

अर्थव्यवस्था, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार

नीति आयोग के पूर्ववर्ती योजना आयोग के पूर्व सदस्य एनके सिंह को सोमवार को 15वें वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इस बारे में जारी अधिसूचना के अनुसार, वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के पूर्व सचिव शक्तिकांत दास, पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अशोक लाहिड़ी, नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद व जाॅर्जटाउन विश्वविद्यालय में प्रोफेसर अनूप सिंह आयोग के सदस्य बनाये गये हैं. आयोग अपनी रिपोर्ट अक्टूबर, 2019 तक सौंपेगा.
आयोग केंद्र व राज्य सरकारों के वित्त, घाटे, ऋण स्तर व राजकोषीय अनुशास प्रयासों की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करेगा. यह मजबूत राजकोषीय प्रबंधन के लिए राजकोषीय स्थिति मजबूत करने की व्यवस्था पर सुझायेगा. नया वित्त आयोग की सिफारिशें 01 अप्रैल, 2020 से शुरू होने वाले पांच साल की अवधि के लिए होंगी. उल्लेखनीय है कि वित्त आयोग एक संवैधानिक संस्था है, जिसका गठन संविधान के अनुच्छेद 280 के तहत हर पांच साल में होता है. आयोग केंद्र से राज्यों को मिलने वाले अनुदान के नियम भी तय करता है.

Back to Top

Search